Australia vs India Test Series: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया मीडिया पर जलवा देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में कोहली को लेकर कई दिनों से काफी ज्यादा आर्टिकल छप रहे हैं। दूसरी तरफ अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने विराट कोहली को लेकर अपनी टीम को अलर्ट किया है। हालांकि कोहली का हालिया फॉर्म उतना खास नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के साथ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
क्लार्क ने कोहली को माना ‘भूखा शेर’
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। खासकर पिछली बार जब ये दोनों टीमें पर्थ में आमने-सामने हुई थी तो विराट कोहली ने उस दौरान शानदार शतक लगाया था। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम कोहली बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहेगी। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में विराट ने काफी सफलता हासिल की है। कोहली ने यहां 13 मैचों में 6 शतक लगाए हैं।
क्रिकेट को लेकर उनमे अभी काफी भूख बची है। उन्हें यहां कि परिस्थिति के बारे में पता है और अगर टीम इंडिया को यहां जीतना है तो विराट कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर वे पहले ही मैच रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो कोहली फिर इसका फायदा पूरी सीरीज में उठाएंगे।
Michael Clarke said – “Virat Kohli will be hungry & he will know the conditions will suit him. I am very sure he will score the maximum runs for India if they are to win of do well in this Test series. If he gets runs in first Test, he will score runs in all series”. (RevSportz) pic.twitter.com/5t2r3bFEVx
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 19, 2024
ये भी पढ़ें:- श्रीलंका ने अपने 5 स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से किया बाहर, जानें वजह
विराट पर होगा दारोमदार
पर्थ टेस्ट से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं। इसके अलावा अभ्यास मैच में चोटिल होकर शुभमन गिल भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद पहले मैच में विराट कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं दूसरी तरफ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट के आंकड़े भी काफी अच्छे हैं। कोहली ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1352 रन दर्ज हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंत को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, 20 करोड़ तक की लग सकती है बोली