Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। पहला और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है, जबकि तीसरा मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। तीसरे मैच में पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान की जगह सलमान अली आगा संभालेंगे। रिजवान को तीसरे मैच के लिए आराम दिया है। टीम ने उनकी ही कप्तानी में कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: प्रैक्टिस मैच में उजागर हुई विराट कोहली की ‘कमजोरी’, पर्थ में कंगारू टीम उठाना चाहेगी फायदा
टी-20 टीम के कप्तान भी हैं सलमान
हैरानी की बात यह है कि इस भूमिका के लिए आगा को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम से आगे रखा गया। हालांकि यह कदम सटीक भी है क्योंकि आगा पाकिस्तान की टी-20 टीम के उप-कप्तान भी हैं। पाकिस्तान की टीम ने आखिरी टी-20 मैच के लिए तेज गेंदबाज नसीम शाह को आराम देने का फैसला किया है और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहानदे खान को शामिल किया गया है।
रिजवान की जगह हसीबुल्लाह को मौका
वहीं रिजवान की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह को टीम में शामिल किया गया है। टीम के बाकी खिलाड़ी पिछले मैच वाले ही हैं। तीसरे मैच में पाकिस्तान की कोशिश कंगारू टीम के खिलाफ जीत दर्ज करके व्हाइटवॉश से बचने की होगी।
सीरीज पहले ही हार चुका है पाकिस्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में सलमान अली आगा, साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, हसीबुल्लाह, उस्मान खान, मोहम्मद इरफान, अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, जेहंदाद खान, हारिस रऊफ और सुफियान मकीम शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार शाम को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टी-20 मैच में जीत हासिल करके पाकिस्तान पर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर