---विज्ञापन---

खेल

‘एशिया कप जीत सकते हैं वर्ल्ड कप नहीं..’ पूर्व सेलेक्टर ने टीम इंडिया के स्क्वाड पर उठाया सवाल

एशिया कप 2025 को लेकर जिस टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ है उसपर पूर्व सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बड़ा सवाल उठाया है। कई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलने से पूर्व सेलेक्टर हैरान हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 21, 2025 10:41
Team India
Team India

Asia Cup 2025: दुबई और अबू धाबी में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ चुका है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है जो थोड़ा चौंकाने वाला रहा। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये एशिया कप टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एशिया कप के लिए जो स्क्वाड सामने आया है उसपर सवाल खड़ा किया है।

‘इस टीम के साथ वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते’

अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के एशिया कप 2025 स्क्वाड को लेकर बात करते हुए कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि “इस टीम के साथ हम एशिया कप का खिताब तो जीत सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता ये टीम वर्ल्ड कप जिता पाएगा। क्या आप ये टीम लेकर वर्ल्ड कप लेकर जाना चाहेंगे। वर्ल्ड कप में मुश्किल से 6 महीने बचे हैं क्या ये हमारी वर्ल्ड कप लेकर तैयारी है?”

---विज्ञापन---

आगे उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं पता रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा कैसे टीम में आ गए। अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटा दिया गया। वैसे तो आईपीएल में प्रदर्शन के हिसाब से टीम को चुना जाता है लेकिन शायद सेलेक्टर्स ने खिलाड़ियों के उससे पहले के प्रदर्शन को ध्यान में रखा है।”

यशस्वी जायसवाल को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा “यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसको फिर भी टीम में नहीं चुना गया। आखिर उसने किया क्या है? शिवम दुबे को किस हिसाब से चुना मुझे ये भी समझ नहीं आ रहा है।”

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुचक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

ये भी पढ़ें:-भारतीय क्रिकेटर्स को देना होगा अब ब्रोंको टेस्ट! तेज गेंदबाजों की होगी कड़ी परीक्षा

First published on: Aug 21, 2025 10:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.