Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का आपको इस बार ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एशिया कप में भी यह दोनों टीमें फिर से भिड़ती हुई दिखाई देंगी। अब खुश करने वाली बात यह है कि एशिया कप में इंडिया बनाम पाकिस्तान एक बार नहीं, बल्कि तीन बार देखने को मिल सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर महीने में हो सकता है। माना जा रहा है कि इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी-20 वाला होगा और कुल 19 मैच खेले जाएंगे। एशिया कप की मेजबानी इस बार भारत को करनी है।
ASIA CUP 2025 UPDATES: [Cricbuzz]
---विज्ञापन---– T20I format.
– 8 teams (IND, PAK, SL, BAN, AFG, Oman, UAE, HK)
– 19 games.
– India vs Pakistan could potentially play 3 times.
– UAE or SL as venues.
– September 2nd week to 4th week pic.twitter.com/bb4BiOFhmX— Johns. (@CricCrazyJohns) February 27, 2025
---विज्ञापन---
सितंबर में होगा एशिया कप का आगाज
एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट की शुरुआत सितंबर के दूसरे हफ्ते से हो सकती है। क्रिकबज की खबर के मुताबिक इस बार एशिया कप का फॉर्मेट टी-20 होगा। टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जा सकते हैं। एशिया कप के होस्टिंग राइट्स भारत के पास है, लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद के चलते टूर्नामेंट का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका या फिर यूएई को मिल सकती है।
तीन बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के भिड़ंत तीन बार होने की उम्मीद जताई जा रही है। टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में खेलती हुई दिखाई दे सकती हैं। इसके बाद सुपर 4 राउंड में भी दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकती हैं। वहीं, अगर भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन दमदार रहा, तो दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला भी खेला जा सकता है। एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई देंगी।