IND vs PAK: एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आ चुका है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा, इस बार एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी, क्योंकि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ी बात कही है।
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्या बोले अजहरुद्दीन?
एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना-सामना होगा। अब इस मैच को लेकर पीटीआई से बातचीत करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन कहा “मेरा मानना है कि अगर आप द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं तो आपको इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में भी नहीं खेलना चाहिए। या तो सबकुछ होना चाहिए या फिर कुछ भी नहीं होना चाहिए, लेकिन होगा वहीं जो सरकार और बोर्ड तय करेंगे।”
VIDEO | Asia Cup 2025: Former cricketer and Indian captain Mohammad Azharuddin (@azharflicks), on India, Pakistan being placed in the same group, says, “This is ACC’s event, so I can’t say anything on this. However, I think that if we are not playing any bilateral then we should… pic.twitter.com/zK048Ow3N8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 27, 2025
---विज्ञापन---
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 को लेकर अजहरुद्दीन ने कहा “लीजेंड्स लीग कोई आधिकारिक नहीं है। उससे आईसीसी या बीसीसीआई का कोई लेना-देना नहीं है। इसके लिए आईसीसी या बीसीसीआई की मंजूरी नहीं लेनी पड़ती है। ये निजी तौर पर खेली जाती है, लेकिन एशिया कप को एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किया जाता है।”
आखिरी बार साल 2012-13 में हुई थी द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध खराब होने के चलते दोनों टीमों के बीच काफी सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। साल 2012-13 में आखिरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी, उस वक्त पाकिस्तान की टीम भारत आई थी। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है, जिसका असर खेल के मैदान पर भी दिखने को मिलने लगा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: 54 साल बाद हुआ बड़ा कारनामा, गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रच डाला इतिहास