Aman Sehrawat In Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक में पुरुष हॉकी में टीम इंडिया के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद देश की निगाहें रेसलर अमन सहरावत पर थीं, लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अमन ने पुरुष रेसलिंग के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। यह मुकाबला महज 1 मिनट 14 सेकंड चला। जापानी रेसलर रेई हिगुची ने इतनी देर में ही अमन को मात दे दी। इससे पहले अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को 12-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में एंट्री ली थी।
𝟏𝟎-𝟎 🆚 Vladimir Egorov 🇲🇰
𝟏𝟐-𝟎 🆚 Zelimkhan Abakarov 🇦🇱Aman Sehrawat of 🇮🇳 powers into the semi-final of the men’s freestyle 57kg at #Paris2024 with ✌️ emphatic wins! 🔥 pic.twitter.com/jNWHYpTQ5N
— Olympic Khel (@OlympicKhel) August 8, 2024
हालांकि, क्वार्टर फाइनल में अमन सहरावत ने बेहद शानदार परफॉर्म किया था और अल्बानिया के जेलिमखान अबाकारोव को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। एशियाई चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट अमन सेमीफाइनल में अपना दम नहीं दिखा पाए और महज 1 मिनट 13 सेकंड में ही हार गए। बता दें कि अमन इस बार भारत की ओर से ओलंपिक 2024 में क्वालिफाई करने वाले अकेले पहलवान हैं। हालांकि, अमन सहरावत के पास अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका बरकरार है। ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला शुक्रवार रात 11 बजे खेला जाएगा।