Rohit Sharma: भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ महीने खराब रहे हैं। टीम इंडिया को हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला दोनों ही सीरीज में नहीं चला। हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल किया। बावजूद इसके युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप ने रोहित शर्मा को दुनिया का नंबर 1 कप्तान बताया है। साथ में जस्सी को युवा खिलाड़ी ने ब्रह्मास्त्र बताया है।
जसप्रीत बुमराह ब्रह्मास्त्र- आकाशदीप
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुना था। इस खिलाड़ी ने भी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खासा प्रभावित किया। हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने आकाश ने बताया कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र हैं। उनके स्पेल हमारे लिए बहुत अहम हैं। हर जेनरेशन में एक बेहतरीन खिलाड़ी होता है और ये युग बुमराह का है। बुमराह जिस चीज को छूते हैं सोना बन जाती है। टीम को उनके ऊपर काफी भरोसा है। वह विश्व नंबर 1 गेंदबाज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। वह बल्लेबाजों को परेशान कर उन्हें आउट करने में माहिर हैं। बुमराह अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें बल्लेबाजों को कब कहां और कैसे गेंदबाजी करनी है। उनके लिए खुद के आंकड़े जरूरी नहीं, बल्कि बुमराह के लिए टीम पहली प्राथमिकता है।
रोहित दुनिया के नंबर 1 कप्तान
आकाशदीप ने अपने इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह के अलावा रोहित शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित भाई से बेहतर फिलहाल कोई कप्तान नहीं है। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। मैं काफी लकी हूं कि मैंने उनकी कप्तानी में भारत के लिए डेब्यू किया। बीजीटी में उन्होंने हमेशा की तरह खेला। लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी। एक महान नेता यही करता है कि वह अपने से पहले टीम को प्राथमिकता दे। रोहित की कप्तानी की वजह से नए खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना आसान हो गया है। वह चीजों को कठोर नहीं बनाते। वह हमारी गेंदबाजी विभाग की रीढ़ हैं। वह हमेशा गेंदबाजों का मागर्दशन करते रहते हैं।
बता दें कि आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट होकर मैदान पर लौटने को तैयार स्टार गेंदबाज