Ajit Agarkar Press Conference:T20 विश्वकप 2024से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर कई सवाल उठ रहे हैं। विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी के टीम में होने से काफी मदद मिलेगी, लेकिन वे आलोचकों के निशाने पर हैं। आलोचक विराट की धीमी बल्लेबाजी को लेकर उनका पर निशाना भी साध रहे हैं। हालांकि चयनकर्ताओं ने विराट पर भरोसा जताया है। चयनकर्ताओं को विराट के स्ट्राइक रेट का कोई मुद्दा नहीं लगता है।
हमने कोहली की स्ट्राइक रेट पर चर्चा नहीं की
BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर किए गए सवाल को सुनकर रोहित शर्मा हैरानी के साथ मुस्कुराए, तो वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि हमने कोहली की स्ट्राइक-रेट पर चर्चा नहीं की है। कोहली इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है। वह आईपीएल में टीम के लिए रन बना रहे हैं। अगरकर ने आगे कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल के बीच काफी फर्क है। टीम को अनुभव की जरूरत है और कोहली के पास ये पहले से ही मौजूद है। हमें टीम में संतुलन और पावर मिला है। जो IPL में हो रहा है, वो अलग है। जबकि वर्ल्ड कप में मैच का दबाव अलग होता है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सेलेक्टर ने शिवम दुबे पर क्यों जताया भरोसा, हो गया सबसे बड़ा खुलासा
IPL 2024 में विराट का प्रदर्शन
हर बार की तरह इस बार के आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। अगर विराट कोहली को छोड़ दें तो टीम का ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है, जो टीम के लिए रन बना रहा है। कोहली ही आरसीबी के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो हर एक मैच में काफी रन बना रहे हैं।