---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: टीम के लिए इस नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर का क्या होगा?

IPL 2025 में डिफैंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में उतरेगी। आइए जानते हैं कि इस सीजन रहाणे किस बैटिंग पोजीशन पर खेल सकते हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 18, 2025 14:49
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane IPL 2025: आईपीएल 2025 का घमासान 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जहां डिफैंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR) से होगी। पिछली बार टीम को चैम्पियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर इस सीजन टीम के साथ नहीं हैं, जहां उन्होंने अब पंजाब किंग्स का दामन थाम लिया है। अय्यर के ना होने पर केकेआर इस सीजन नए कप्तान के साथ उतरेगी, जिसकी जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को दी गई है। रहाणे के इस सीजन में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की संभावना है।

अगर ऐसा होता है तो रहाणे स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की जगह लेंगे, जो अब तक इस पोजीशन पर खेलते आए हैं। उन्होंने नंबर तीन पर बैटिंग करके काफी सफलता भी हासिल की है। टीम रहाणे को ओपनिंग में भी आजमा सकती थी, लेकिन मैनेजमेंट की चाहत है कि इस नंबर पर सुनील नरेन और क्विंटन डि कॉक की जोड़ी खेले।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान को फिर मिली शर्मिंदगी वाली हार, कप्तान सलमान आगा को देनी पड़ी सफाई 

प्रैक्टिस मैच में बल्ले से फेल रहे रहाणे

रहाणे ने सोमवार को ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस मैचों में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। रहाणे ने पहले प्रैक्टिस मैच में 13 रन बनाए, जबकि दूसरे प्रैक्टिस मैच में उनके बल्ले से 11 रनों की पारी निकली। हालांकि इसके बाद भी केकेआर को उम्मीद है कि मुंबई का यह बल्लेबाज आईपीएल 2025 में भी अपने पिछले साल के शानदार प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहेगा।

कप्तानी में भी जोरदार हैं रहाणे

कोलकाता के रहाणे को कप्तान बनाने की पीछे की वजह उनका शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने सबसे पहले 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत को सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने 2023-24 में मुंबई को रणजी ट्रॉफी में जीत दिलाई। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां मुंबई के लिए पारी की शुरुआत की और 58.62 की औसत और 164.56 की स्ट्राइक रेट से आठ पारियों में सबसे ज्यादा 469 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने निकाला शाहीन अफरीदी का कचूमर, एक ओवर में जड़ डाले 4 गगनचुंबी छक्के

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 18, 2025 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें