---विज्ञापन---

खेल

WTC Final 2025: एडेन मार्करम का बड़ा धमाका, शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को किया चारों खाने चित

Aiden Markram: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एडेन मार्करम ने तीसरे दिन कमाल कर दिया। उन्होंने प्रोटियाज टीम के लिए शतकीय पारी खेली। मार्करम के दमपर अफ्रीका इतिहास रचने की दहलीज पर है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 13, 2025 23:39

Aiden Markram: 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शतक जड़ दिया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और विरोधी टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए। मार्करम ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और तीसरे दिन एक छोर से खड़े हो गए। उनकी शतकीय पारी के दम पर अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल भी अपने नाम कर लिया।

मार्करम का तहलका

मार्करम ने 11 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 156 गेंदों का सहारा लेते हुए (102*) शतक बनाकर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया। खबर लिखे जाने तक वह बल्लेबाजी कर रहे हैं। मार्करम आईसीसी फाइनल में शतक बनाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बने हैं।

---विज्ञापन---

मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में स्टीव स्मिथ (66 रन) और ब्यू वेबस्टर (72 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 212 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी के पहले ही दिन 138 रन पर ढेर हो गई। अफ्रीका की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों में शानदार 58 रन बनाए और जोश हेजलवुड के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। यह आईसीसी फाइनल इतिहास में पहली बार हुआ जब 10वें विकेट के लिए 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई। इस तरह स्टार्क और हेजलवुड ने नया रिकॉर्ड बना दिया।

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला। तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। शुरुआत में अफ्रीका को जल्दी दो झटके लगे, रियान रिकेल्टन 9 रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने और वियान मल्डर 70 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

लेकिन इसके बाद एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बना दिया।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मार्करम 157 गेंदों में 102 रन बनाकर नॉटआउट हैं और बावुमा 118 गेंदों में 62 रन बनाकर उनके साथ खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 210/2 है और अब उन्हें जीत के लिए सिर्फ 72 रन की जरूरत है। चौथे दिन मुकाबला बहुत रोमांचक रहने वाला है।

 

First published on: Jun 13, 2025 10:30 PM

संबंधित खबरें