---विज्ञापन---

खेल

दूसरे वनडे में हार के बाद पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, ICC ने ठोका इस वजह से बड़ा जुर्माना

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान टीम के कप्तान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 3, 2025 18:07

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान टीम, जिसकी कप्तानी मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं, पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया, क्योंकि समय सीमा की छूट को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान टीम निर्धारित लक्ष्य से एक ओवर पीछे थी। आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, अगर कोई टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती, तो प्रत्येक ओवर कम रहने पर खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और जुर्माना मान लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

---विज्ञापन---

फील्ड अंपायर ने लगाया था आरोप

यह आरोप मैदानी अंपायर माइकल गफ और वेन नाइट्स, तीसरे अंपायर पॉल रीफेल और चौथे अंपायर क्रिस ब्राउन ने लगाया था। यह लगातार दूसरी बार है जब पाकिस्तान टीम पर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले, नेपियर में खेले गए पहले वनडे में भी टीम तय समय से दो ओवर पीछे थी, जिस मैच में पाकिस्तान को 73 रन से हार मिली थी।

 

---विज्ञापन---

दूसरे मैच में कीवी टीम ने हासिल की जीत

दूसरे वनडे में मिशेल हे की नाबाद 99 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 292/8 रन बनाए। जवाब में, बेन सियर्स की घातक गेंदबाजी (5 विकेट पर 59 रन) के चलते पाकिस्तान की टीम 208 रनों पर सिमट गई और उन्हें 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अब तीसरा और आखिरी वनडे मैच शनिवार (5 अप्रैल) को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 03, 2025 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें