---विज्ञापन---

खेल

Operation Sindoor के बाद IPL 2025 पर आई बड़ी आफत? जियो हॉटस्टार का मेल सर्वर हुआ हैक

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईपीएल 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग पर खतरा मंडरा सकता है। पाकिस्तानी हैकर्स ने बड़ी चाल चल दी है।

Author Alsaba Zaya Updated: May 7, 2025 18:39

Operation Sindoor: 7 मई को इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस ऑपरेशन का नाम भारतीय फौज ने ऑपरेशन सिंदूर दिया है। दरअसल इंडियन आर्मी ने ये हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किया है, जिसमें 26 मासूम लोगों की जान चली गई थी। अब भारत ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमला कर बदला ले लिया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान थर-थर कांप रहा है। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईपीएल 2025 पर आफत आ सकती है, पाकिस्तानी हैकर्स ने जियो हॉटस्टार का मेल सर्वर हैक कर लिया है।

आईपीएल 2025 पर आ सकती है बड़ी आफत

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल 2025 का रोमांच भारत में जारी है। आईपीएल 2025 की आधिकारिक लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के पास है। अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी हैकर्स ने जियो हॉटस्टार का मेल सर्वर हैक कर लिया है। ऐसे में अब आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग में समस्या आ सकती है। बता दें कि 7 मई को मुकाबला केकेआर बनाम सीएसके के बीच खेला जाएगा। वहीं रविवार 11 मई को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच को धर्मशाला की जगह मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक इस मैच पर कोई भी अपडेट नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

9 जगहों पर हुआ हमला

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के चार ठीकनों को निशाना बनाया है। इन इलाकों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

भारत की तरफ से अब तक की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सेना ने जिन नौ ठिकानों पर हमला किया, वे सभी पूरी तरह सफल रहे। ये ठिकाने उन आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे जो भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं, जैसे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT)। सेना ने खास तौर पर इन संगठनों के बड़े नेताओं को निशाना बनाकर ये ऑपरेशन प्लान किया था। यह पिछले 50 सालों में पाकिस्तान के अंदर किया गया भारत का सबसे बड़ा और अहम सैन्य कदम बताया जा रहा है।

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: May 07, 2025 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें