---विज्ञापन---

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 3 साल बाद हुई राशिद खान की वापसी

Zimbabwe vs Afghanistan: जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हुआ है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Dec 16, 2024 17:21
Share :

Zimbabwe vs Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आगामी टेस्ट सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। 2 टेस्ट मैचों की खेली जाने वाली सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ऐलान कर दिया है। टीम में राशिद खान की वापसी 3 साल बाद हुई है। इसके अलावा टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

राशिद खान की हुई वापसी

राशिद खान लंबे समय बाद टेस्ट सीरीज में भाग लेते हुए नजर आएंगे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला था। अब वह फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी करते हुए नजर आएंगे। राशिद ने अब तक खेले गए 5 टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की है और 34 विकेट अपने नाम किए हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 2 जनवरी से खेला जाना है। दोनों मैच बुलवायो में खेले जाएंगे।

7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुल 7 खिलाड़ियों को पहली बार अफगानिस्तान टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका मिला। इन खिलाड़ियों में इस्मत आलम, जहीर शहजाद, बशीर अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद, रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल शामिल हैं।

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम सेलेक्टर अहमद शाह सुलेमानखिल ने कहा कि राशिद खान की 3 साल बाद वापसी हुई है। उनकी वापसी से अफगानिस्तान टीम को मजबूती मिलेगी। खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज के लिए अच्छी तैयारी की है और इसके बाद ही टीम का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों ने अब्दाली टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखाइल (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।

ये भी पढ़ें:- यशस्वी, गिल, कोहली, पंत सब फ्लॉप…, इस बैटिंग के साथ कैसे टीम इंडिया फतह करेगी ऑस्ट्रेलिया का किला?

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Dec 16, 2024 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें