---विज्ञापन---

खेल

अभिषेक शर्मा ने ICC रैंकिंग में रच दिया इतिहास, सबसे कम उम्र में बना दिया बड़ा कीर्तिमान

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में झंडा गाड़ दिया है। उन्होंने इतिहास रच दिया है इसके साथ ही वह एक मामले में सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 30, 2025 19:51

ICC Rankings: बुधवार को आईसीसी ने अपनी नई रैंकिंग जारी की, जिसमें कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ, जबकि कई खिलाड़ियों को नुकसान हुआ। टी-20 रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया। वह पहले पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहे। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। अभिषेक शर्मा के नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया।

अभिषेक शर्मा ने बनाया बड़ा कीर्तिमान

अभिषेक शर्मा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। वह टी-20 बैटिंग रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा 24 साल और 328 दिन में किया। इससे कम उम्र में कोई भी भारतीय खिलाड़ी टी-20 प्रारूप में आईसीसी टी-20 बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल नहीं कर पाया था। लेकिन अभिषेक ने ये उपलब्धि हासिल कर ली।

---विज्ञापन---

सचिन टेस्ट और वनडे में कर चुके हैं ये कारनामा

वहीं, टेस्ट और वनडे में सबसे कम उम्र में आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन, जब 21 साल 212 दिन के थे। तब उन्होंने आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था और वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। वहीं सचिन ने 22 साल और 311 दिन की उम्र में पहली बार आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था और वह ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेाज भी बने थे। दोनों रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।

हेड की जगह अभिषेक शर्मा ने गाड़ा झंडा

अभिषेक से पहले ट्रेविस हेड नंबर 1 पर बरकरार थे। लेकिन उन्होंने हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भाग नहीं लिया। ऐसे में अभिषेक शर्मा को इसका फायदा हो गया और वह सबसे कम उम्र में आईसीसी टी-20 बैटिंग रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 30, 2025 04:58 PM

संबंधित खबरें