---विज्ञापन---

अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा को लगाई धोबी पछाड़, इस मामले में बने नंबर 1 बल्लेबाज

Abhishek Sharma: सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने छक्के जड़ने के मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Oct 7, 2024 10:28
Share :

Abhishek Sharma: रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टी-20 टीम से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उनके अलावा विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। रोहित और विराट के संन्यास के बाद कई युवा खिलाड़ियों को टी-20 प्रारूप में अजमाया जा रहा है। साल 2024 में अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे पर पहली बार भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला। हालांकि उन्होंने काफी कम समय में ही रोहित शर्मा को ज्यादा छक्के मारने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वह छक्के जड़ने के मामले में अब नंबर 1 भारतीय बल्लेबाज गए हैं।

रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

अभिषेक साल 2024 में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अभिषेक भारत और आईपीएल को मिलाकर अब तक 51 छक्के जड़ चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा ने इस साल 46 छक्के जड़े हैं। वहीं तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस साल 45 छक्के अपने नाम कर लिए हैं। चौथे स्थान पर शिवम दुबे हैं, जिन्होंने 43 छक्के जड़े हैं। अभिषेक ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे सीजन में छक्कों की बौछार लगाई थी। आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से उन्हें इस साल ही जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज के लिए चुना गया था। उन्होंने इस सीरीज में शतकीय पारी भी खेली थी।

---विज्ञापन---

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं चला बल्ला

जिम्बाब्वे दौरे के बाद अभिषेक को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज में मौका दिया गया है। लेकिन पहले मैच में उन्होंने खासा कमाल नहीं किया। वह 7 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 16 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। भारत को अभिषेक से दूसरे मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी। भारत के लिए अब तक खेले गए 6 टी-20 मैच में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 28 की औसत के साथ 140 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 179.49 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है।

ये भी पढ़ें: ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Oct 07, 2024 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें