PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका ने WTC के फाइनल में जगह बना ली है। इसके अलावा उन्होंने दो मैचों की सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने तीन साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है।उन्होंने अपनी इस वापसी को और ज्यादा यादगार बना दिया है। उन्होंने इस मैच में 7 विकेट लिए हैं। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए थे। उनके इस प्रदर्शन की पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कोचों पर भी सवाल उठाए हैं।
अब्बास की वजह से साउथ अफ्रीका पड़ गया था मुश्किल में
कगिसो रबाडा और मार्को की शानदार प्रदर्शन बल्लेबाजी की दम पर साउथ अफ्रीका ने दो विकेट से जीत हासिल की। हालांकि साउथ अफ्रीका के लिए 148 रन बनाना भी आसान नहीं था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अब्बास ने 54 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
आमिर ने साधा पूर्व पाकिस्तानी कोचों पर निशाना
मोहम्मद आमिर ने पूर्व पाकिस्तानी कोचों पर निशाना साधते हुए लिखा, “उन कोचों को सामने लाओ जिन्होंने अब्बास को उसकी गति की वजह से बाहर कर दिया था। इस वजह से उसे टीम में वापसी करने में तीन साल लग गए। ये उनके मुंह पर तमाचा है।”
Woh coaches ko samne le k ayo jinho ne abbas ko pace ki wajah se bahir kar diya.or abbas ko 3 saal lage comeback me.slap on their faces
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) December 29, 2024
अब्बास ने दिखाया दम
इस मैच में 15 ओवर के लंबे मैराथन स्पेल में अब्बास ने लगातार खतरनाक और सटीक गेंदबाजी की। तीसरे दिन उन्होंने टोनी डी ज़ोरज़ी और ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया था। वहीं, चौथे दिन उन्होंने एडेन मारक्रम और टेम्बा बावुमा को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद उन्होंने डेविड बेडिंघम और पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले कॉर्बिन बॉश को भी आउट किया था। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से साउथ अफ्रीका का 96-4 से 99-8 हो गया था। लेकिन इसके बाद कगिसो रबाडा और मार्को जानेसन ने शानदार बलेलाबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी।