---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 से तय होगा Rishabh Pant का टी-20 करियर! कप्तानी के साथ बल्ले से भी मचाना होगा धमाल

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पंत को टीम में शामिल करने के लिए लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 18, 2025 17:34
Rishabh Pant

Rishabh Pant IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत मालामाल हो गए। पंत इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन के लिए टीम की कप्तानी भी सौंपी है। कप्तानी के साथ-साथ ऋषभ के ऊपर बल्ले से भी धमाल मचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि अपने इंटरनेशनल करियर को ट्रैक पर लाने के लिहाज से भी विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन बेहद अहम होगा। आकाश चोपड़ा का कहना है कि पंत के पास खुद को साबित करने और अपनी काबिलियत दिखाने का आईपीएल 2025 में सुनहरा मौका है।

---विज्ञापन---

पंत के टी-20 करियर को तय करेगा IPL 2025!

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पंत के लिए आईपीएल 2025 को काफी महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, “ऋषभ पंत के पास यह एक बढ़िया मौका है। वह अभी भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके साथ ही वह टीम के प्लान का भी हिस्सा नहीं हैं। लोग पूरी तरह से हैरान हैं कि इतने दमदार खिलाड़ी को क्यों टी-20 में लगातार मौके नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में आपके पास यह सीजन है सर। आइए और खूब सारे रन बनाइए ताकि हर कोई हिल जाए। वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे यह बड़ा सवाल है। इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि पंत को ओपन करना चाहिए। आपको संजू सैमसन से मुकाबला करने की जरूरत नहीं है। आपको अपना स्थान अच्छे से बनाना होगा। नंबर तीन या चार से ऊपर आकर बल्लेबाजी करने का कोई मतलब नहीं है। अगर आपको अच्छी शुरुआत मिलती है, तो नंबर 3 पर आकर खेलिए।”

कप्तानी के साथ बल्ले से भी रंग जमाना जरूरी’

आकाश ने आगे कहा, “देखिए दो चीजें हैं। पहले यह है कि अपनी कप्तानी में टीम को आगे लेकर जाइए। इससे आपकी बतौर कप्तान पहचान बनेगी। दूसरी बात यह कि आपकी टी-20 इंटरनेशनल टीम में वापसी तभी होगी जब आप रन बनाएंगे। मैं इस बात से अभी भी सहमत नहीं हूं कि जो टीम अभी खेल रही है वही अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जाएगी। यह आईपीएल सिलेक्शन में काफी हद तक मदद करेगा और इसके प्रदर्शन के आधार पर ही पता चलेगा कि कौन सा खिलाड़ी आगे जाकर टीम में जगह बनाएगा। ऐसे में ऋषभ पंत के पास बतौर कप्तान और बैटर यह बढ़िया मौका है।”

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 18, 2025 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें