---विज्ञापन---

4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू में लगाया दोहरा शतक, इंटरनेशनल में नहीं मिला मौका

4 Indian Players Double Century Debut Match: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिनका करियर सिर्फ फर्स्ट क्लास क्रिकेट तक ही सीमित रह गया। कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाया था लेकिन उनको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना का मौका नहीं मिला।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Oct 13, 2024 13:06
Share :
Cricket Records

4 Indian Players Double Century Debut Match: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे शानदार खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने करियर में कई बड़े कीर्तिमान हासिल किए हैं। वहीं कई खिलाड़ियों का फर्स्ट क्लास से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट करियर तक काफी शानदार रहा लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने फर्स्ट क्लास में कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला था। आज हम आपको ऐसे ही चार भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिन्होंने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में दोहरा शतक लगाया था लेकिन उनको कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था।

1. अजय रोहेरा

मध्य प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रोहेरा ने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया था। हैदारबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अजये ने अपने डेब्यू मैच में 267 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन उनको कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 635 रन बनाए।

---विज्ञापन---

2. अमोल मजूमदार

अमोल मजूमदार ने आंध्र प्रदेश के लिए काफी समय तक क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने पहले मैच में दोहरा शतक लगाया था, लेकिन उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था। अपने फर्स्ट क्लास करियर में अमोल ने 171 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 11167 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 60 अर्धशतक निकले थे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मिलने वाला है नया कोच, विश्व कप विजेता भारतीय टीम को दी थी कोचिंग

3. सुवेद पारकर

मुंबई के बल्लेबाज सुवेद पारकर ने भी अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाया था। उत्तराखंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सुवेद ने 252 रनों की पारी खेली थी। लेकिन उनको भी टीम इंडिया के लिए कभी खेलने का मौका नहीं मिला था। सुवेद ने अभी तक 8 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 572 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे।

4. जीवनजोत सिंह

पंजाब के बल्लेबाज जीवनजोत सिंह ने साल 2012 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में जीवनजोत ने हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। इस मैच में उन्होंने 213 रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5451 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 25 अर्धशतक निकले थे।

ये भी पढ़ें:- PAK vs ENG: पाकिस्तान को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट मैच से स्टार खिलाड़ी का बाहर होना तय!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Oct 13, 2024 01:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें