Asteroid Chances Of Hitting Earth: एस्टेरॉयड 2024 YR काफी चर्चा में है। इसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा था कि यह 7 साल बाद पृथ्वी से टकरा सकता है। नासा समेत यूरोपियन स्पेस एजेंसियों ने इसके टकराव की संभावनाओं की गणना के बाद राहत भरी खबर दी है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने मंगलवार को कहा कि एक फुटबॉल के मैदान के आकार वाले इस एस्टेरॉयड के 2032 में पृथ्वी से टकराने की संभावना घटकर 0.001 प्रतिशत रह गई है। बता दें कि वैज्ञानिकों ने आशंका जताई थी कि अगर ये एस्टेरॉयड पृथ्वी पर गिरता है तो ये 500 परमाणु बमों से ज्यादा शक्तिशाली ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है। एस्टेरॉयड 2024 YR4 को पिछले साल दिसंबर में खोजा गया था। जिसके बाद नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने इसे अपनी निगरानी लिस्ट में डाल दिया था।
पृथ्वी से टकराने की थी आशंका
इस एस्टेरॉयड के बारे में दावा किया गया था कि इसके पृथ्वी से टकराने की आशंका सबसे ज्यादा है। पिछले दिनों नासा के एक वैज्ञानिक ने इस एस्टेरॉयड के गुजरने वाले रास्ते की मैपिंग की थी। इस दौरान उन्होंने आशंका जताई थी की भारत, पाकिस्तान और अफ्रीका के कई क्षेत्र ऐसे हो सकते हैं, जो इस एस्टेरॉयड के रास्ते में आ सकते हैं। नासा की चेतावनी ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया था। खासकर भारत में चिंता ज्यादा है। वहीं, अब नासा की तरफ से इस एस्टेरॉयड को लेकर एक ताजा जानकारी जारी की गई है, जिसने इसके पृथ्वी से टकराने की आशंका को न के बराबर कर दिया है। नासा ने एस्टेरॉयड के गुजरने वाले रास्ते के साथ-साथ कई तरह के नए आंकड़ों का विश्लेषण किया है। नासा की जेट प्रोपल्शन लैब (जेपीएल) ने एस्टेरॉयड के सटीक रास्ते की गणना के आधार पर कहा है कि यह खतरा कम से कम अगली सदी के लिए टल गया है।
कितना बड़ा और कितना ताकतवर?
2024 YR4 नाम का यह एस्टेरॉयड 100 मीटर तक चौड़ा है। इसकी धरती की ओर बढ़ने की रफ्तार 38 हजार मील यानि 61,200 किलोमीटर प्रति घंटा है। हर सेकंड ये 17 किलोमीटर की दूरी तय कर रहा है और 2032 तक ये धरती के बेहद करीब आ सकता है। अगर ये धरती के वायुमंडल से टकराया या इसके किसी एक हिस्से पर गिरा तो भयानक विस्फोट होगा। इससे लगभग 8 मिलियन टन टीएनटी ऊर्जा निकलेगी जो हिरोशिमा-नागाशाकी पर गिराए गए परमाणु बमों से 500 गुना ज्यादा तबाही मचा सकती है। इस विस्फोट से 50 किलोमीटर के दायरे में सबकुछ खत्म हो सकता है।
सिम्यूलेशन वीडियो में दिखा अद्भुत नजारा
इस टकराव का सिम्यूलेशन वीडियो मेटाबॉलस्टूडियोज में 3डी विशेषज्ञ अल्वारो ग्रासिया मोंटोया ने बनाया है। वीडियो में पूरे शहर को प्रभावित होते हुए दिखाया गया है। हालांकि, स्पेस एजेंसियों ने बताया है कि एस्टेरॉयड 2024 YR4 हमारे पृथ्वी के पास से सुरक्षित तरीके से गुजर जाएगा।
View this post on Instagram
ESA ने दी यह जानकारी
एक सप्ताह पहले इस एस्टेरॉयड ने पृथ्वी से टकराने की सबसे अधिक संभावना का नया रिकॉर्ड बनाया था। नासा के अनुसार 3.1 प्रतिशत और ईएसए के अनुसार 2.8 प्रतिशत पृथ्वी से टकरान की संभावना थी। हालांकि, दुनियाभर में टेलीस्कोप से किए गए ताजा ऑब्जर्वेशन ने अनिश्चितता को कम कर दिया है, जिससे इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से सीधे टकराने की संभावना कम हो गई है। ईएसए ने कहा कि अब यह संभावना घटकर 0.001 प्रतिशत रह गई है। साथ ही कहा कि टोरिनो इम्पैक्ट हैजर्ड स्केल (Torino Impact Hazard Scale) पर खतरे का स्तर अब शून्य पर है। ईएसए ने कहा कि जोखिम में कमी के बावजूद, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप आने वाले महीनों में एस्टेरॉयड का निरीक्षण करता रहेगा।