---विज्ञापन---

साइंस

भारत ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा ड्रैगन यान, 14 दिनों तक अंतरिक्ष में रहेंगे शुभांशु शुक्ला

NASA Axiom4 Mission : नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से मिशन एक्सिओम लॉन्च किया गया। ड्रैगन यान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंच गया है। अब भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 14 दिनों तक स्पेस में रहकर रिसर्च करेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Jun 26, 2025 18:17
Axiom4 Mission
Axiom4 Mission

NASA Axiom4 Mission : भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में एक बार फिर इतिहास रच दिया। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च मिशन एक्सिओम के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल की डॉकिंग पूरी हो गई है। ड्रैगन यान अपने तय समय से 20 मिनट पहले डॉक हुआ।

करीब 26 घंटे का सफर पूरा कर ड्रैगन यान आईएसएस से जुड़ गया। 418 किलोमीटर ऊंचाई पर 28000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह यान धरती का चक्कर लगा रहा है। एक्सियम मिशन सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर डॉक किया गया। भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इस मिशन का संचालन किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘प्राउड फील कर रहा हूं…’, शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से कहा नमस्कार, सामने आया पहला वीडियो

केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट कर दी बधाई

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बधाई हो, Axiom4 डॉकिंग पूरी हो गई। शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ISS के प्रवेश द्वार पर खड़ा है। 14 दिनों के प्रवास के लिए कदम रखने का इंतजार कर रहा है, जबकि दुनिया उत्साह और उम्मीद के साथ देख रही है।

भारत के लिए रिसर्च करेंगे शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला स्पेस में भारत के लिए महत्वपूर्ण रिसर्च करेंगे, जिसमें अंतरिक्ष में मांसपेशी पुनर्जनन, सूक्ष्मगुरुत्व में मानव कम्प्यूटर संपर्क, पादप जीवन जीव विज्ञान, सूक्ष्म शैवाल वृद्धि जैसे प्रयोग करेंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और नासा के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की रिसर्च हो रही है।

यह भी पढ़ें : 14 दिन अंतरिक्ष में भारत के लिए क्या-क्या रिसर्च करेंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु? मिशन में आएगा कितना खर्चा?

एक्सिओम के क्रू मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन (अमेरिका), मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला (भारत) और मिशन विशेषज्ञ टिबोर कापू (हंगरी) और स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में एंट्री कर ली। स्पेस में प्रवेश करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।

First published on: Jun 26, 2025 04:37 PM