NASA Axiom4 Mission : भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में एक बार फिर इतिहास रच दिया। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च मिशन एक्सिओम के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल की डॉकिंग पूरी हो गई है। ड्रैगन यान अपने तय समय से 20 मिनट पहले डॉक हुआ।
करीब 26 घंटे का सफर पूरा कर ड्रैगन यान आईएसएस से जुड़ गया। 418 किलोमीटर ऊंचाई पर 28000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह यान धरती का चक्कर लगा रहा है। एक्सियम मिशन सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर डॉक किया गया। भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इस मिशन का संचालन किया।
यह भी पढ़ें : ‘प्राउड फील कर रहा हूं…’, शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से कहा नमस्कार, सामने आया पहला वीडियो
WATCH | #Axiom4Mission successfully docks at the International Space Station. The Mission has been piloted by India’s Group Captain #ShubhanshuShukla
---विज्ञापन---(Video: NASA via Reuters) pic.twitter.com/B9kXGc45kA
— ANI (@ANI) June 26, 2025
केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट कर दी बधाई
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बधाई हो, Axiom4 डॉकिंग पूरी हो गई। शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ISS के प्रवेश द्वार पर खड़ा है। 14 दिनों के प्रवास के लिए कदम रखने का इंतजार कर रहा है, जबकि दुनिया उत्साह और उम्मीद के साथ देख रही है।
Union Minister Jitendra Singh tweets, “Congratulations #Axiom4! Docking accomplished. Shubhanshu stands at the threshold entrance of International Space Station #ISS … waiting to step in for a 14-day sojourn…. as the world watches with excitement and expectation.” pic.twitter.com/q2p2Xj4wA9
— ANI (@ANI) June 26, 2025
भारत के लिए रिसर्च करेंगे शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला स्पेस में भारत के लिए महत्वपूर्ण रिसर्च करेंगे, जिसमें अंतरिक्ष में मांसपेशी पुनर्जनन, सूक्ष्मगुरुत्व में मानव कम्प्यूटर संपर्क, पादप जीवन जीव विज्ञान, सूक्ष्म शैवाल वृद्धि जैसे प्रयोग करेंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और नासा के साथ मिलकर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की रिसर्च हो रही है।
यह भी पढ़ें : 14 दिन अंतरिक्ष में भारत के लिए क्या-क्या रिसर्च करेंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु? मिशन में आएगा कितना खर्चा?
WATCH | #AxiomMission4 crew – Mission Commander Peggy Whitson (US), Mission pilot #ShubhanshuShukla (India) and Mission Specialists Tibor Kapu (Hungary) and Slawosz Uznanski-Wisniewski (Poland) enters the International Space Station (ISS).
(Video: NASA via Reuters) pic.twitter.com/rIEHgdu277
— ANI (@ANI) June 26, 2025
एक्सिओम के क्रू मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन (अमेरिका), मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला (भारत) और मिशन विशेषज्ञ टिबोर कापू (हंगरी) और स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में एंट्री कर ली। स्पेस में प्रवेश करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।