Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, प्राचीन काल से ही भारत में स्नान को एक पवित्र क्रिया माना गया है। यह सिर्फ शरीर की सफाई नहीं बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकारात्मकता से भरने का माध्यम भी है। जब आप विशेष जड़ी-बूटियों, मंत्रों और संकल्पों के साथ स्नान करते हैं तो यह केवल बाहरी स्वच्छता तक सीमित नहीं रहता यह आपके आभामंडल को भी शुद्ध करता है। यह प्रक्रिया आपको चिंता थकान और मानसिक अव्यवस्था से बाहर निकालकर भीतर से ऊर्जावान और संतुलित बनाती है। सही तरीके से किया गया स्नान अनुष्ठान दिन की शुरुआत को शक्तिशाली, शांतिपूर्ण और केंद्रित बना सकता है। क्या आप भी अपनी ऊर्जा को नया जीवन देना चाहते हैं? तो आइए जानते हैं इस अद्भुत स्नान विधि को जो आपकी दिनचर्या को एक आध्यात्मिक अनुभव में बदल सकती है।
दही
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दही न केवल त्वचा को नमी देता है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को भी सोखता है। इसके साथ ही यह चंद्रमा की ऊर्जा को संतुलित करता है, जिससे मानसिक शांति और भावनात्मक स्थिरता प्राप्त होती है।
हल्दी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी शरीर को शुद्ध करती है और बृहस्पति की सकारात्मक ऊर्जा को सक्रिय करती है, जिससे जीवन में ज्ञान, समृद्धि और शुभ अवसर आते हैं। यह शरीर से दोषों को दूर करती है और ऊर्जा क्षेत्र की रक्षा करती है। इसे थोड़ा दूध या गुलाबजल में मिलाकर शरीर पर लगाएं।
कॉफी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपकी ऊर्जा रुक गई हो या क्रोध अधिक हो, तो यह स्नान मंगल ग्रह की असंतुलित ऊर्जा को संतुलित करता है। इसके साथ ही यह आपके शरीर में जागरूकता और स्फूर्ति भर देती है। मंगलवार को इसका प्रयोग विशेष लाभकारी होता है।
पिंक सॉल्ट
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पिंक सॉल्ट एक शक्तिशाली शुद्धिकरण तत्व है। यह आपके शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालता है और सकारात्मकता को आमंत्रित करता है। यह नकारात्मकता को दूर कर जीवन में संतुलन लाता है। शनिवार को इसका प्रयोग विशेष प्रभावशाली होता है।
दूध
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दूध को प्राचीन काल से ही स्नान में उपयोग किया जाता रहा है। यह शुक्र ग्रह को संतुलित करता है और जीवन में आकर्षण, प्रेम और कोमलता को बढ़ाता है। शुक्रवार को दूध से स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: इन 3 जगहों पर न रखें घड़ी, बढ़ सकती हैं समस्याएं, जानें रखने के शुभ स्थान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है