Vastu Tip: कई लोग ऐसे हैं जो बाहर से तो अपने घर को चमका लेते हैं, लेकिन जब बात बाथरूम की आती है तो वह हिस्सा सबसे गंदा रह जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का बाथरूम सिर्फ साफ-सफाई का स्थान नहीं, बल्कि ऊर्जा प्रवाह का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है। अगर आपका बाथरूम गंदा रहता है तो यह आपके जीवन पर भी खराब प्रभाव डाल सकता है। शास्त्रों के अनुसार बाथरूम में कभी भी गीले कपड़े, टूटी बाल्टी या मग नहीं रखना चाहिए। इससे आपके घर में क्लेश, पैसों में तंगी, स्वास्थ्य खराब जैसी परेशानियां आ सकती हैं। तो आइए जानते हैं वह कौन सी पांच चीजें हैं जिन्हें आपको अपने बाथरूम में कभी नहीं रखना चाहिए।
गीले कपड़े
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अक्सर कई लोग नहाने के बाद गीले कपड़े बाथरूम में ही लटका देते हैं जो कि यह आदत नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है। जिस कारण आपके घर में दरिद्रता का वास होता है और धन का आगमन रुक जाता है और घर के लोगों के जीवन में परेशानियां आने लग जाती हैं। अगर आपके बाथरूम में गीले कपड़े हैं तो उन्हें तुरंत बाहर कहीं सूखने के लिए फैला दें।
टूटी हुई बाल्टी और मग
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में टूटी बाल्टी या मग रखना खराब माना जाता है। अगर आपके घर के बाथरूम में टूटे हुए सामान हैं तो ये घर में आर्थिक रुकावट का संकेत होते हैं। यदि आप फिर भी इसका उपयोग कर रहे हैं तो यह आपकी तरक्की में बाधा बन सकता है। ऐसे में जितनी जल्दी हो सके, नए और अच्छे बाल्टी-मग घर ले आएं।
View this post on Instagram
टूटे बाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार नहाने के बाद बालों का झड़ना सामान्य बात है, लेकिन उन्हें बाथरूम में छोड़ देना नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। टूटे हुए बाल वास्तु दोष पैदा करते हैं जिससे घर में पैसों की तंगी और मानसिक अशांति का वातावरण बनता है।
टूटा हुआ आईना
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में टूटा हुआ शीशा रखना बहुत ही अशुभ माना गया है। टूटा शीशा पारिवारिक कलह और आर्थिक परेशानियां लेकर आता है।
शीशे से निकलने वाली टूटी छवि नकारात्मक ऊर्जा फैलाती है जिससे आपके जीवन में काफी कठिनाइयां आ सकती हैं।
हमेशा गीला बाथरूम
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपका बाथरूम हमेशा गीला रहता है तो यह न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी नुकसानदायक भी है। शास्त्रों के अनुसार बाथरूम में स्थायी नमी लक्ष्मी जी को निराश कर सकती है।कोशिश करें अब नहाने के बाद तुरंत वाइपर लगाएं और बाथरूम को सुखाएं।
ये भी पढ़ें- महिलाओं को खड़े होकर भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, लग सकता है पाप!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है