Vastu Shashtra: रात्रि का समय विश्राम, शांति और आत्मचिंतन का होता है। रात का समय शनिदेव से जुड़ा माना गया है जो कर्म, अनुशासन और न्याय के देवता हैं। ऐसे में रात के समय की गई छोटी-छोटी लापरवाहियां भी शनिदेव की कृपा को बाधित कर सकती हैं और घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती हैं। कुछ विशेष कार्य हैं जिन्हें सोने से पहले न करने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये जीवन में मानसिक तनाव, आलस्य, रोग व धन हानि तक का कारण बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कौन-सी वे गलतियां हैं जिन्हें आपको करने से बचना चाहिए।
कपड़े भिगोकर न छोड़ें
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप रात को कपड़े धोकर उन्हें भिगोकर रखते हैं या भिगोए हुए कपड़े टब में जमा करके रखते हैं तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित हो सकती है। इसके साथ ही इससे आपके घर में आलस्य और अशांति का वातावरण हो सकता है।
आटा गूंथकर न रखें पूरी रात
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात को आटा गूंथ कर रखना शास्त्रों में वर्जित माना गया है। यह कार्य अशुद्धि और आलस्य का प्रतीक बनता है, जिससे शनि की कृपा में बाधा आती है और घर का सौभाग्य प्रभावित होता है।
झूठ बोलकर न सोएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने से पहले किसी से झूठ बोलना, विशेषकर अपनों से, मन और आत्मा को बोझिल करता है। यह शनि की दृष्टि में अधर्म माना जाता है और मानसिक अशांति का कारण बनता है।
बिस्तर गंदा छोड़कर न सोएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार गंदे और अस्त-व्यस्त बिस्तर पर सोना नकारात्मकता को आमंत्रित करता है। यह शारीरिक और मानसिक थकान को बढ़ा सकता है और अच्छी नींद में बाधा डालता है।
बिना भगवान का ध्यान किए न सोएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात्रि को ईश्वर का स्मरण किए बिना सोना आपकी आत्मा की शांति को प्रभावित करता है। इसके साथ ही रात का समय आत्मचिंतन और प्रभु से जुड़ाव का होता है जिससे शनि भी प्रसन्न रहते हैं।
ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह मंदिर की घंटी बजाने से क्या होता है? आ सकते हैं ये 5 बदलाव
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है