Vastu Shashtra: वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर की बनावट, दिशा, रंग और उसमें रखा गया फर्नीचर हमारे जीवन और रिश्तों पर सीधा प्रभाव डालता है। इसलिए बेड का सही दिशा और आकार में होना बेहद जरूरी है। अगर बेड सही न हो तो यह रिश्तों में खटास और तनाव का कारण बन सकता है। साथ ही कुछ ऐसी बातें हैं जिनसे यदि आप अनजाने में भी गलती कर बैठें तो उसका जीवन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि किस आकार का बेड नहीं लेना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए।
गोल आकार का बेड
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आजकल लोग आकर्षक डिज़ाइन की वजह से गोल आकार के बेड का चयन करते हैं लेकिन यह वास्तु दृष्टिकोण से अनुचित माना जाता है। गोल बेड ऊर्जा के असंतुलन का कारण बनता है और यह पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां, तकरार और भावनात्मक दूरी बढ़ा सकता है। यह बेडरूम में स्थिरता की भावना को समाप्त करता है, जिससे रिश्तों में अस्थिरता आती है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
स्टील का बेड
वास्तु शास्त्र में स्टील के बेड को भी नकारात्मक माना गया है। यह जीवन में परेशानियां ला सकता है कार्यों में रुकावट पैदा कर सकता है और नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। इसलिए लकड़ी का मजबूत और अच्छी गुणवत्ता वाला बेड वास्तु के अनुसार बेहतर होता है।
बेड पर खाना न खाएं
वास्तु के अनुसार, बेड पर बैठकर खाना खाना न केवल अशुद्धता लाता है बल्कि यह जीवन में कठिनाइयां भी उत्पन्न कर सकता है। साथ ही यह आपके ग्रहों को भी कमजोर करता है, जिससे मानसिक और शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं।
सबसे अच्छा और महंगा बेड चुनें