---विज्ञापन---

Religion

Tulsi ke Niyam: इन 3 लोगों को अपने घर में नहीं लगाना चाहिए तुलसी का पौधा, जानें तुलसी पूजा के नियम!

Tulsi ke Niyam: हिन्दू धर्म में तुलसी सबसे पवित्र वस्तुओं में से एक है और इसे बेहद शुभ माना जाता है। भगवान विष्णु को कोई भी भोग बिना तुलसी के पत्ते अधूरा माना जाता है। आइए जानते हैं कि किन 3 प्रकार के लोगों को तुलसी का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए और इसके पीछे क्या कारण हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Feb 24, 2025 18:29
tulsi-puja-ke-niyam

Tulsi ke Niyam: हिन्दू धर्म में तुलसी सबसे पवित्र वस्तुओं में से एक है और इसे बेहद शुभ माना जाता है। यह भगवान विष्णु को सबसे अधिक प्रिय है, क्योंकि कोई भी भोग बिना तुलसी के पत्ते अधूरा रहता है। लगभग सभी हिन्दू घरों में तुलसी का पौधा जरूर लगाया जाता है। मान्यता है कि इसे घर में लगाने के कई फायदे होते हैं, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इसे कुछ लोगों के लिए अनुकूल नहीं माना जाता। दरअसल तुलसी का संबंध स्वच्छता और पवित्रता से हैं, जिससे यह तीन तरह के लोगों के घर में लगाना उचित नहीं माना जाता है। आइए जानते हैं कि किन 3 प्रकार के लोगों को तुलसी का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए और इसके पीछे क्या कारण हैं?

अत्यधिक तामसिक प्रवृत्ति वाले लोग

जो लोग नकारात्मक सोच रखते हैं, मांसाहारी भोजन अधिक सेवन करते हैं और नशे (जैसे शराब, तंबाकू आदि) का अधिक सेवन करते हैं, उनके लिए तुलसी का पौधा घर में रखना उपयुक्त नहीं माना जाता। तुलसी एक पवित्र पौधा है, और इसे अशुद्ध वातावरण में रखना उचित नहीं माना जाता। नकारात्मक ऊर्जा वाले लोग तुलसी की सही देखभाल नहीं कर पाते, जिससे इसका प्रभाव कम हो सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने बताया, ‘जो बोओगे वही काटोगे’, भूल से भी न भूलें नीम करोली बाबा की ये 5 सीख!

अनियमित और लापरवाह लोग

तुलसी का पौधा नियमित रूप से जल देने, पूजा करने और साफ-सफाई बनाए रखने की मांग करता है। यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक व्यस्त है या उसे पौधों की देखभाल की आदत नहीं है, तो तुलसी का पौधा सूख सकता है। शास्त्रों के अनुसार, सूखी तुलसी घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकती है, जिससे घर में अशुभता आ सकती है।

---विज्ञापन---

वास्तु दोष या नकारात्मक ऊर्जा वाले घर

यदि किसी घर में गंभीर वास्तु दोष हैं, जैसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में मुख्य दरवाजा होना या अत्यधिक नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह, तो तुलसी का पौधा सही ऊर्जा नहीं प्राप्त कर पाता। कुछ घरों में गलत दिशा में तुलसी लगाने से यह सूख सकती है, जिससे घर में अशुभ प्रभाव बढ़ सकता है। ऐसे लोग पहले अपने घर का वास्तु सुधार कर फिर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए।

तुलसी पूजा के नियम!

मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा कभी जमीन पर नहीं लगाना चाहिए। यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है तो इन नियमों का पालन बेहद जरूरी है:

  • तुलसी जी पर रविवार और मंगलवार को जल नहीं चढ़ाना चाहिए। एकादशी और द्वादशी तिथि को भी तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए।
  • सूर्यास्त के बाद तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए और तुलसी के सामने रोज दीया जलाना चाहिए।
  • तुलसी के आस-पास साफ-सफाई रखनी जरूरी है, अन्यथा परिवार में परेशानी और आर्थिक हानि होती है और गृह क्लेश बढ़ता है।
  • तुलसी को दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए, बल्कि उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है। तुलसी के आसपास कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए।

ये भी पढ़ें: Lucky Gemstones: यह रत्न धारण करते ही खिंची चली आती है सफलता और धन, ‘मनी मैग्नेट’ कहलाता है यह जेमस्टोन!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 24, 2025 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें