---विज्ञापन---

Religion

Shakun Apshakun: किस्मत में लिखा है बुरा या अच्छा? ये 5 संकेत दे सकते हैं जवाब, अनदेखी पड़ सकती है भारी

भारतीय शकुन शास्त्र में ऐसी अनेक चीजों और घटनाओं का जिक्र किया गया है, जो हमारे काम पर तुरंत असर डालती है। यहां ऐसी ही 5 संकेतों की चर्चा की गई है, बताती है आपका समय कैसा चल रहा है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये संकेत?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 25, 2025 19:53
shakun-apshakun-sanket-shakun-shastra

हमारे जीवन में कभी-कभी कुछ घटनाएं अचानक घटित होती हैं, जो हमें शंका और उलझन में डाल देती हैं। इन घटनाओं को हम शकुन-अपशकुन से जोड़ते हैं। शकुन शास्त्र में ऐसी घटनाओं का विस्तार से वर्णन किया गया है, जो शुभ और अशुभ के संकेत देती हैं। इन संकेतों को समझना और उन पर ध्यान देना आपके जीवन में आने वाले अच्छे और बुरे समय का पूर्वानुमान देने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे शकुन और अपशकुन संकेतों के बारे में, जिनका जीवन पर गहरा असर हो सकता है।

खाली बर्तन दिखना

घर से बाहर निकलते समय अगर आपको कहीं खाली बर्तन दिखें, तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है। खाली बर्तन का दिखना आने वाली मुश्किलों या असफलता का प्रतीक हो सकता है। इस स्थिति में आपको अपने कार्यों को लेकर सतर्क रहना चाहिए और किसी भी कार्य की शुरुआत में सावधानी बरतनी चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: सपने में श्मशान देखना शुभ या अशुभ? जानें भविष्य के छिपे रहस्य और संकेत!

दूध दिखना

अगर घर से निकलते वक्त आपको दूध दिखाई दे, तो यह एक नकारात्मक संकेत माना गया है। यह असफलता और विफलता का सूचक हो सकता है। दूध का दिखना आपके किसी प्रयास के असफल होने का संकेत देता है, इसलिए यदि इसके बाद कोई नुकसान हो तो उसे सही से संज्ञान लेना चाहिए और खुद को मानसिक रूप से तैयार रखना चाहिए।

---विज्ञापन---

फूल दिखना

फूल का दिखना शुभ और मंगलकारी संकेत होता है। यदि आपको रास्ते में फूल दिखे या फूल की माला मिल जाए, तो इसे एक अच्छा और सुखद संकेत समझा जाता है। यह किसी अच्छे कार्य या मांगलिक कार्य के होने का संकेत देता है। फूल से मिलने वाला यह संकेत आपके जीवन में खुशियां और सफलता लेकर आता है।

गिरा हुआ पैसा मिलना

रास्ते में यदि आपको सिक्का या नोट गिरा हुआ मिले, तो इसे एक विशेष संकेत माना जाता है। सिक्का मिलना यह दर्शाता है कि किसी कार्य में कुछ समय लग सकता है। वहीं, अगर नोट मिलें तो यह संकेत देता है कि रुका हुआ काम अब पूरा होने वाला है। यदि दोनों ही मिले, तो यह बताता है कि किसी दूसरे व्यक्ति की मदद से आपका काम पूरा होगा। यह भी मान्यता है कि ऐसे धन को किसी गरीब या मंदिर में दान करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

छींक आना

जब आप घर से बाहर निकलते हैं और आपको अचानक छींक आती है, तो इसे आम तौर पर अशुभ माना जाता है। लेकिन यह हमेशा ऐसा नहीं होता। अगर छींक बिना किसी बीमारी के आती है और एक से ज्यादा छींक आती है, तो यह शुभ संकेत हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि एक छींक से काम में रुकावट आ सकती है, लेकिन दो या दो से ज्यादा छींक आने पर कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर छींक का संकेत नकारात्मक लगे, तो आपको दो मिनट बाद फिर से घर से निकलने का प्रयास करना चाहिए।

आपको बता दें कि शकुन शास्त्र के अनुसार, जीवन में घटने वाली छोटी-छोटी घटनाओं के पीछे कुछ न कुछ संकेत छुपे होते हैं। इन संकेतों को समझकर आप अपने कार्यों में सफलता पा सकते हैं और किसी भी नकारात्मकता से बच सकते हैं। बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि इन संकेतों को समझते हुए, सकारात्मक दिशा में कार्य करना ही सबसे अच्छा होता है।

ये भी पढ़ें: घर से निकलने से पहले करें ये 5 काम, हर कार्य में मिलेगी सफलता; बरकत होगी तेज

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 25, 2025 07:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें