Black Thread Rules: आज के समय में कई लोग फैशन के तौर पर हाथ व पैर में काला धागा बांध लेते हैं। हाथ-पैर के अलावा गले और कमर पर भी कुछ लोगों को आपने काला धागा बांधे देखा होगा। हालांकि, पैर में काला धागा पहनने को लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं। जहां कुछ लोग केवल कूल दिखने के लिए पैर में काला धागा पहनते हैं, तो कुछ बुरी नजर से बचने के लिए धागा बांधते हैं। धार्मिक दृष्टि के अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी काले धागे को बांधने के महत्व के बारे में बताया गया है।
शास्त्रों में बताया गया है कि काला रंग कर्मफल दाता शनिदेव का होता है। जिन लोगों की कुंडली में शनि की स्थिति मजबूत नहीं होती है, उन्हें काले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपनी क्रूर दृष्टि उनके ऊपर नहीं डालते हैं। ऐसे में जो लोग पैर में काला धागा बांधते हैं। इससे उनकी कुंडली में शनि की स्थिति पर प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शरीर के किस हिस्से में काला धागा नहीं बांधना चाहिए और इसके पीछे का कारण क्या है।
पैर में क्यों नहीं पहनना चाहिए काला धागा?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैर में काला धागा नहीं बांधना चाहिए। जो लोग पैर में काला धागा बांधते हैं, उनके पैर में उनका शनि आ जाता है। यदि आप अपने पैर में शनि को बांध के रखेंगे, तो इससे आपको शनि की शुभ दृष्टि की जगह क्रूर दृष्टि का सामना करना पड़ेगा। जो कभी भी समय पर आपका कोई काम नहीं होने देगी। किसी न किसी वजह से आपके हर काम में परेशानी आती रहेगी, जिसकी वजह से आप कभी भी प्रसन्न नहीं रहेंगे। इसके अलावा मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Video: 5 दिन में इस राशि के लोग होंगे मालामाल, मंगल की कृपा से मुनाफा होगा दोगुना!
कहां-कहां बांध सकते हैं काला धागा?
- शनि यानी काले धागे को मान-सम्मान के साथ हाथ पर बांधना चाहिए। हाथ पर काला धागा बांधने से बुरी नजर नहीं लगती है। साथ ही कुंडली में शनि, पापी ग्रह राहु और केतु का अशुभ प्रभाव कम होता है।
- हाथ के अलावा गले में भी काला धागा पहन सकते हैं। इससे शनि दोष नहीं लगेगा।
- कमर पर भी काला धागा बांध सकते हैं। आमतौर पर माताएं अपने बच्चों की कमर पर काला धागा बांधती हैं, ताकी उन्हें नजर न लगे और सेहत अच्छी रहे।
ये भी पढ़ें- Jupiter Transit: 34 दिन तक गुरु बरसाएंगे इन 3 राशियों पर धन, अटके काम भी होंगे पूरे!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।