Sawan 2025: सावन का पवित्र माह चल रहा है, जो कि देवों के देव महादेव को समर्पित है। इस माह में सोमवार के साथ ही शनिवार का भी विशेष महत्व है। शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है, जिन्हें हिंदू धर्म में कर्म का देवता और न्यायधीश की उपाधि प्राप्त है। उनको ये उपाधि स्वयं महादेव ने दी थी। इसके साथ ही महादेव शनि के गुरु भी हैं। इस कारण महादेव का पूजन शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति दिलाता है। अगर आपके ऊपर शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है, तो आप सावन के शनिवार पर कुछ उपायों को कर सकते हैं। इन उपायों को करने से आपको कई प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
शनि के प्रकोप से मुक्ति दिलाएगा ये उपाय
जिन लोगों के ऊपर शनि की महादशा, साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है, वे सावन में आने वाले शनिवार पर ‘ॐ शं शनिश्चराय नमः’ का 11 माला जाप करें और छाया दान करें। इससे आपको शनि के अशुभ प्रभाव से जरूर मुक्ति मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Video: मंगल-केतु की युति से इस राशिवालों के घर में बढ़ेगा क्लेश, 28 जुलाई तक निवेश या उधार लेने से बचें
साढ़ेसाती-ढैय्या से मुक्ति पाने का उपाय
शनि के गुरु महादेव को खुश करने के लिए सावन माह में शनिवार के दिन जरूरतमंद लोगों को चप्पस, तिल, छाता, सरसों के तेल और लोहे की वस्तुओं का दान करें। इससे आपको शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से जल्द मुक्ति मिल सकती है।
शनि दोष से मुक्ति पाने का उपाय
शनिवार के दिन प्रात: काल शुभ मुहूर्त में तांबे के लोटे में जल और काले तिल भरकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे आपको शनि दोष और पापों से मुक्ति मिलेगी। साथ ही धन की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने का उपाय
सावन में आने वाले शनिवार के दिन शिवलिंग के दाईं तरफ सरसों के तेल का एक दीपक जलाएं। दीपक जलाने के बाद ‘ॐ शं शनिश्चराय नमः’ का 11 बार जाप करें। इससे आपको नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी और कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति भी मजबूत होने लगेगी।
परेशानियों से छुटकारा पाने का उपाय
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सावन के शनिवार महादेव और शनिदेव की पूजा करें। शिवलिंग पर नीले फूल या शमी के पत्र चढ़ाएं। इस उपाय से न सिर्फ आपको शनि दोष से मुक्ति मिलेगी, बल्कि जीवन में आ रही परेशानियां भी कम होने लगेंगी।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यतओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।