---विज्ञापन---

Sawan 2024: ऐसे हुई बेलपत्र की उत्पत्ति, इसलिए भगवान शिव को है प्रिय, जानें कथा और महत्व

Sawan 2024: हिन्दू परंपरा में प्राचीन काल से भगवान शिव को अर्पित की जाने वाली पूजा सामग्रियों में बेलपत्र का अहम स्थान है। आइए जानते हैं, बेलपत्र की उत्पति कैसे हुई, इसका महत्व क्या है और यह महादेव शिव इतना प्रिय क्यों है?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jun 28, 2024 07:49
Share :
shivji-ki-belpatra-se-puja

Sawan 2024: सनातन धर्म में जिस प्रकार जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते प्रिय हैं, ठीक वैसे ही देवाधिदेव शंकर को बेल के पत्ते अति प्रिय हैं। इसलिए महादेव भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा में बेलपत्र जरूर चढ़ाया जाता है। कहते हैं, भक्त और कुछ भी न चढ़ाए और सच्चे मन से बेलपत्र की एक टहनी भी श्रद्धा और विश्वासपूर्वक अर्पित कर देते हैं, तब भी भगवान आशुतोष उनकी पूजा स्वीकार कर लेते हैं और मनचाहा वर दे देते हैं।

मान्यता है कि बाबा भोलेनाथ को बेल की पत्तियां, फल और फूल सहित इसकी लकड़ी और छाल भी प्रिय है। साल 2024 में भगवान शिव की पूजा और उपासना को समर्पित सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। आइए इस पावन महीने के उपलक्ष्य में जानते हैं, बेलपत्र की उत्पत्ति की कथा और शिवजी के पूजा में इसका महत्व।

ऐसे हुई बेलपत्र की उत्पत्ति

स्कंद पुराण में एक प्रसंग मिलता है कि एक एक बार देवी पार्वती को जब ललाट पर पसीना आया तो उन्होंने पसीने को अपनी अंगुलियों से पोंछकर फेंक दिया। उनकी पसीने की कुछ बूंदें मंदार पर्वत पर गिरीं। कहते हैं, उन बूंदों से बेल वृक्ष उत्पन्न हुआ। मान्यता है कि बेल वृक्ष के पत्तों में स्वयं देवी पार्वती और वृक्ष के अलग अलग हिस्सों में माता पार्वती के विभिन्न रूपों का वास होता है।

बेलपत्र से क्यों प्रसन्न हो जाते हैं भोलेनाथ?

बेल के पत्तों में मां पार्वती का वास होने के कारण बेलपत्र को भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं। मान्यता है कि जो भक्ति किसी तीर्थस्थान पर जा पाने में असमर्थ हैं, वे यदि सावन के महीने में बेल के पेड़ की पूजा कर उनमें जल अर्पित करते हैं, तो उसे मंदिर या शिवालय में शिवलिंग के दर्शन का पुण्य प्राप्त होता है।

बेलपत्र से कालकूट विष का उपचार

यह भी कहा जाता है कि सागर मंथन के बाद निकले कालकूट विष का पान करने के बाद जब भगवान शिव के शरीर में अत्यधिक जलन और पीड़ा हो रही थी, तब देवताओं ने इसके उपचार के तौर पर शिवजी को बेलपत्र खिलाना शुरू किया। कहते हैं, बेलपत्र की शीतलता और विषरोधक प्रभाव से भगवान शिव को बहुत आराम मिला। तभी से उन्हें बेलपत्र अर्पित करने की परंपरा चली आ रही है। बता दें, कि बेलपत्र की तीन पत्तियों को शिवजी के त्रिशूल और उनके त्रिनेत्र का भी प्रतीक माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Chandra Grahan 2024 का राशियों पर क्या असर? दूसरा चंद्रग्रहण कब, भारत में दिखेगा या नहीं?

ये भी पढ़ें: सावन में जरूर करें इन 5 मंदिरों की यात्रा और दर्शन, भगवान शिव की कृपा से बन जाएंगे सब बिगड़े काम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Jun 28, 2024 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें