---विज्ञापन---

Religion

Samudrik Shastra: पैर के तलवे में अचानक खुजली होना देता है शुभ-अशुभ संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों और इनकी विशेषता से व्यक्ति और उससे जुड़े राज के बारे में जान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में पैर में खुजली होने के अर्थ के बारे में बताया गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 30, 2025 16:21
Samudrik Shastra
Credit - Social Media

Foot Itching Spiritual Meaning: हाथों की लकीरों, कुंडली और जन्म तिथि के अनुसार, व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. इसके साथ ही सामुद्रिकर शास्त्र के मुताबिक, शरीर के अंगों और इनकी बनावट से व्यक्ति के बारे में जान सकते हैं. कई बार शरीर में कुछ संकेत दिखते हैं जो आपके साथ शुभ और अशुभ होने की और इशारा करते हैं. आपने अक्सर हाथ में खुजली होने को धनलाभ से जोड़ते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि, पैरों में खुजली होना भी कई संकेत देता है.

पैर के तलवे में खुजली होने के संकेत

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, पैर के तलवे में खुजली होना शुभ और अशुभ होता है. आपके किस पैर के तलवे में खुजली हो रही है इस बात से आप इसको समझ सकते हैं. चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Vastu Shastra Upay: घर में हमेशा रहती है बीमारी, दरिद्रता और क्लेश? इन 5 उपायों से करें दूर

दाएं पैर के तलवे में खुजली

---विज्ञापन---

अगर सीधे पैर के तलवे में खुजली हो रही है तो यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. यह किसी शुभ समाचार मिलने का संकेत हो सकता है. यह आपको नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलने की ओर इशारा करता है. दाएं पैर के तलवे में खुजली का मतलब है कि, आपको जल्द धन लाभ होने वाला है.

बाएं पैर के तलवे में खुजली

बाएं यानी की लेफ्ट पैर में खुजली जीवन में संकट आने की ओर इशारा करता है. यह धन हानि होने का इशारा हो सकता है. किसी यात्रा में रुकावट और नुकसान होने का यह संकेत हो सकता है. अगर आपके बाएं पैर में खुजली हो रही है तो कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सोचना चाहिए. यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 30, 2025 04:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.