Foot Itching Spiritual Meaning: हाथों की लकीरों, कुंडली और जन्म तिथि के अनुसार, व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. इसके साथ ही सामुद्रिकर शास्त्र के मुताबिक, शरीर के अंगों और इनकी बनावट से व्यक्ति के बारे में जान सकते हैं. कई बार शरीर में कुछ संकेत दिखते हैं जो आपके साथ शुभ और अशुभ होने की और इशारा करते हैं. आपने अक्सर हाथ में खुजली होने को धनलाभ से जोड़ते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि, पैरों में खुजली होना भी कई संकेत देता है.
पैर के तलवे में खुजली होने के संकेत
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, पैर के तलवे में खुजली होना शुभ और अशुभ होता है. आपके किस पैर के तलवे में खुजली हो रही है इस बात से आप इसको समझ सकते हैं. चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें – Vastu Shastra Upay: घर में हमेशा रहती है बीमारी, दरिद्रता और क्लेश? इन 5 उपायों से करें दूर
दाएं पैर के तलवे में खुजली
अगर सीधे पैर के तलवे में खुजली हो रही है तो यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. यह किसी शुभ समाचार मिलने का संकेत हो सकता है. यह आपको नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलने की ओर इशारा करता है. दाएं पैर के तलवे में खुजली का मतलब है कि, आपको जल्द धन लाभ होने वाला है.
बाएं पैर के तलवे में खुजली
बाएं यानी की लेफ्ट पैर में खुजली जीवन में संकट आने की ओर इशारा करता है. यह धन हानि होने का इशारा हो सकता है. किसी यात्रा में रुकावट और नुकसान होने का यह संकेत हो सकता है. अगर आपके बाएं पैर में खुजली हो रही है तो कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले सोचना चाहिए. यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.