Astro Tips: हिंदू धर्म में देवी-देवता की कृपा पाने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त पूजा-पाठ करते हैं. पूजा-पाठ के दौरान कई ऐसे संकेत नजर आते हैं जो बड़े इशारे करते हैं. कई बार पूजा के दौरान पूजा से जुड़ी चीजों के टूटने की घटना होती है जो कई बड़े इशारे करती हैं. आपसे पूजा के दौरान जल्दबाजी में कोई चीज गिर जाती है और टूट जाती है तो यह क्या इशारा करता है चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं. शास्त्रों में इन सभी बातों का जिक्र है. जानते हैं कि, अगर पूजा के दौरान कुछ चीजें टूट जाती है तो इसका क्या मतलब होता है?
कैसा होता है पूजा के दौरान चीजों का टूटना
घंटी और पूजा यंत्र
अगर पूजा के दौरान घंटी या पूजा यंत्र टूट हाथ से गिरकर टूट जाता है तो इसका अर्थ है कि, आपकी सोच नकारात्मक हो रही है. यह दिखाता है कि आप तनाव ग्रस्त है. आपने जिस कामने के लिए यंत्र रखा है या पूजा की है वह अनुचित है.
दीपक
पूजा करते समय अगर दीपक गिरकर टूट जाता है तो यह इस ओर इशारा करता है कि, आपसे पूजा के दौरान कोई चूक हुई है. आपने भोग में देरी की है या पूरी श्रद्धा से नियम नहीं माने हैं. आपको पूरी श्रद्धा भाव से पूजा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें – Amla Navami 2025: धन संकट और कर्ज से परेशान हैं? आंवला नवमी पर करें ये अचूक उपाय; बरकत होगी तेज
भगवान की तस्वीर
पूजा के दौरान अगर गलती से भगवान की फोटो टूट जाती है तो यह इशारा करता है कि आप भविष्य में सतर्क रहें. यह दर्शाता है भगवान आप से नाराज है आपको कई सजा मिल सकती है .आप सावधान हो जाएं.
शंंख
अक्सर लोग शंख का टूटना बहुत ही अशुभ मान लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है. शंख का टूटना यह इशारा करता है कि, आपके ऊपर आने वाली समस्या टल गई है. यह किसी अशुभ घटना के टलने की ओर इशारा करता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










