Numerology: क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी जन्म तारीख आपके जीवन को कितना प्रभावित करती है? ज्योतिष की एक खास विद्या न्यूमेरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्म की तारीख आपके स्वभाव, व्यक्तित्व, करियर और जीवन की दिशा तक को निर्धारित करती है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे कुछ खास तारीखों में जन्मे लोगों पर भगवान हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है?
क्या है मूलांक?
अंकज्योतिष में जन्म तारीख को जोड़कर जो एकल अंक प्राप्त होता है, उसे मूलांक कहा जाता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी का जन्म 18 तारीख को हुआ है, तो 1 + 8 = 9, यानी उनका मूलांक 9 होगा। इसी तरह 9 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक भी 9 होता है।
ये भी पढ़ें: घर ले आएं चांदी की ये 8 चीजें, जल्द ही चमक जाएगी किस्मत; हर काम में होगी बरकत
हनुमान जी और मूलांक 9 का संबंध
अंकज्योतिष के अनुसार, मूलांक 9 के स्वामी ग्रह मंगल हैं और मंगल ग्रह के अधिदेवता हैं भगवान हनुमान जी। इसलिए जिन लोगों का मूलांक 9 होता है, उन पर बजरंगबली की विशेष कृपा मानी जाती है। ये लोग जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आएं, उनका डटकर सामना करते हैं और अंत में सफलता पाते हैं।
मूलांक 9 वाले लोगों की विशेषताएं
- ये लोग निडर, साहसी और मेहनती होते हैं।
- इनका आत्मविश्वास बहुत मजबूत होता है और ये मुश्किल हालात में भी टूटते नहीं हैं।
- ऐसे व्यक्ति समाज सेवा, पुलिस, सेना, प्रशासन या तकनीकी क्षेत्रों में बेहतरीन सफलता प्राप्त करते हैं।
- ये लोग नेतृत्व क्षमता से भरपूर होते हैं और अक्सर ऊंचे पदों तक पहुंचते हैं।
- इन्हें लोगों से खूब प्यार और सम्मान मिलता है।
धन, सफलता और हनुमान जी की कृपा
मूलांक 9 वाले लोग अगर सच्चे मन से कार्य करते हैं और अपने काम में ईमानदारी बरतते हैं तो हनुमान जी की कृपा से इन्हें कभी धन या सफलता की कमी नहीं होती। इनके जीवन में आने वाली समस्याएं खुद-ब-खुद दूर हो जाती हैं। अगर कभी जीवन में रुकावटें आती भी हैं, तो ये व्यक्ति हिम्मत नहीं हारते और हर बार पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरते हैं।
क्या करें कि हनुमान जी की कृपा बनी रहे?
- हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- हनुमान मंदिर जाकर सिंदूर और चोला चढ़ाएं।
- गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करें।
- क्रोध पर नियंत्रण रखें और दूसरों की मदद करें।
हर चुनौती करते हैं पार
यदि आपका जन्म भी किसी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, तो यह समझ लीजिए कि आपके जीवन में भगवान हनुमान जी की विशेष कृपा है। जीवन में कठिनाइयां चाहे जितनी भी हों, आप हर चुनौती को पार करके धन, सम्मान और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vidur Niti: विदुर नीति से जानें बिना युद्ध किए शत्रु पर विजय पाने के अचूक उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।