---विज्ञापन---

Religion

May Vrat Tyohar 2025: गंगा सप्तमी, वैशाख पूर्णिमा और शनि जयंती कब? जानें मई के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट

अप्रैल माह चल रहा है, जिसके समाप्त होते ही मई महीने का आरंभ हो जाएगा। आने वाला महीना व्रत और त्योहार से भरा हुआ है। चलिए जानते हैं मई माह के व्रत और त्योहार की पूरी लिस्ट के बारे में।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Apr 25, 2025 13:32
May Vrat Tyohar 2025
मई माह के व्रत-त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, हर साल 01 जनवरी से नए साल का आरंभ होता है। इस समय 2025 का चौथा महीना अप्रैल चल रहा है, जिसके समाप्त होते ही पांचवें माह मई का आरंभ हो जाएगा। धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से मई का महीना बेहद खास है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार हैं, जिस दिन पूजा-पाठ करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है। इस साल मई माह का आरंभ वैशाख मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होगा, जिस दिन विनायकी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। जबकि मई का समापन भी विनायकी चतुर्थी के व्रत के साथ ही होगा।

दरअसल, हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। 30 मई 2025 को ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। चलिए जानते हैं 1 मई से लेकर 30 मई 2025 के दौरान आने वाले व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट के बारे में।

---विज्ञापन---

मई 2025 के व्रत-त्योहार 

  • 1 मई 2025, दिन गुरुवार- विनायकी चतुर्थी व्रत (वैशाख)
  • 2 मई 2025, दिन शुक्रवार- स्कंद षष्ठी व्रत, संत सूरदास जयंती और रामानुजन जयंती
  • 3 मई 2025, दिन शनिवार- गंगा सप्तमी
  • 4 मई 2025, दिन रविवार- भानु सप्तमी
  • 5 मई 2025, दिन सोमवार- सीता नवमी, बगलामुखी जयंती और मासिक दुर्गाष्टमी
  • 8 मई 2025, दिन गुरुवार- मोहिनी एकादशी व्रत
  • 9 मई 2025, दिन शुक्रवार- प्रदोष व्रत
  • 11 मई 2025, दिन रविवार- नृसिंह जयंती
  • 12 मई 2025, दिन सोमवार- वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा
  • 13 मई 2025, दिन सोमवार- ज्येष्ठ माह का आरंभ और नारद जयंती
  • 15 मई 2025, दिन गुरुवार- वृषभ संक्रांति
  • 16 मई 2025, दिन शुक्रवार- गणेश चतुर्थी व्रत और एकदंत संकष्टी चतुर्थी
  • 20 मई 2025, दिन मंगलवार- कालाष्टमी और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
  • 23 मई 2025, दिन शुक्रवार- अपरा एकादशी व्रत
  • 24 मई 2025, दिन शनिवार- प्रदोष व्रत और शनि त्रयोदशी
  • 25 मई 2025, दिन रविवार- शिव चतुर्दशी व्रत और मासिक शिवरात्रि
  • 26 मई 2025, दिन सोमवार- वट सावित्री व्रत और दर्श अमावस्या
  • 27 मई 2025, दिन मंगलवार- शनि जयंती और ज्येष्ठ अमावस्या
  • 29 मई 2025, दिन गुरुवार- रंभा तीज व्रत
  • 30 मई 2025, दिन शुक्रवार- विनायक चतुर्थी व्रत (ज्येष्ठ)

ये भी पढ़ें- Numerology: अकेले पड़ जाते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, बता नहीं पाते दिल की बात!

मई 2025 के ग्रह गोचर की लिस्ट

  • 7 मई 2025, दिन बुधवार को सुबह 04:13 मिनट पर बुध देव मेष राशि में गोचर करेंगे।
  • 14 मई 2025, दिन बुधवार को देर रात 11:20 मिनट पर गुरु देव मिथुन राशि में गोचर करेंगे।
  • 15 मई 2025, दिन बृहस्पतिवार को सुबह 12:20 मिनट पर सूर्य देव वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे।
  • 18 मई 2025, दिन रविवार को दोपहर 04:30 मिनट पर राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे।
  • 23 मई 2025, दिन शुक्रवार को दोपहर 01:05 मिनट पर बुध देव वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे।
  • 31 मई 2025, दिन शनिवार को सुबह 11:42 मिनट पर शुक्र देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: वैशाख अमावस्या पर शुक्र-बुध और चंद्र करेंगे गोचर, इन 3 राशियों को होगा मोटा फायदा!

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Apr 25, 2025 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें