---विज्ञापन---

Religion

Masik Karthigai 2026: कल या परसों, कब है माघ की मासिक कार्तिगाई? जानें शिव पुत्र कार्तिकेय भगवान की पूजा विधि

Masik Karthigai 2026: हर महीने चंद्रमा के कृतिका नक्षत्र में होने पर कार्तिगाई का व्रत होता है. इसे मासिक कार्तिगाई के नाम से जानते हैं. अब जनवरी में माघ माह की मासिक कार्तिगाई है. जनवरी में मासिक कार्तिगाई कब है चलिए जानते हैं?

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Jan 26, 2026 12:29
Masik Karthigai 2026
Photo Credit- News24GFX

Masik Karthigai 2026: मासिक कार्तिगाई मुख्य तौर पर दक्षिण भारत में मनाया जाता है. यह तमिल में मनाई जाती है. चंद्रमा के कृतिका नक्षत्र में होने पर यह मासिक कार्तिगाई का पर्व मनाया जाता है. यह दिन भगवान शिव और उनके पुत्र कार्तिकेय की पूजा-अर्चना के लिए खास होता है. मासिक कार्तिगाई पर व्रत करने और भगवान कार्तिकेय की पूजा का महत्व होता है.

कब है मासिक कार्तिगाई? (Masik Karthigai Kab Hai)

मासिक कार्तिगाई का पर्व 27 जनवरी 2026, दिन मंगलवार को पड़ रहा है. इस दिन भगवान कार्तिकेय को समर्पित मासिक कार्तिक व्रत रखा जाएगा. इस दिन दीपक जलाने का महत्व होता है. दीपक जलाने से कार्तिकेय भगवान प्रसन्न होते हैं. चलिए आपको मासिक कार्तिगाई पर भगवान कार्तिकेय की पूजा विधि के बारे में बताते हैं.

---विज्ञापन---

मासिक कार्तिगाई पूजा विधि (Masik Karthigai Puja Vidhi)

मासिक कार्तिगाई पर आप सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र पहनें. घर में पूजा स्थान की सफाई करें और चौकी लगाकर उसपर कपड़ा बिछाएं. इस पर भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा स्थापित करें. गंगाजन से अभिषेक करें और चंदन का तिलक लगाएं. भगवान के समक्ष दीपक जलाएं और भगवान कार्तिकेय के मंत्रों का जाप करें. इस दिन व्रत करें और तामसिक भोजन से दूर रहें सिर्फ फलाहार करें.

ये भी पढ़ें – Ardh Kendra Yog 2026: शनि-बुध के अद्भुत संयोग से पलटेगी इन 3 राशियों की किस्मत, अर्धकेंद्र योग बनने से मिलेगा लाभ

---विज्ञापन---

भगवान कार्तिकेय मंत्र (Bhagwan Kartikeya Mantra)

बीज मंत्र

ॐ सरवण भवाय नमः
ॐ कार्तिकेयाय नमः

कार्तिकेय गायत्री मंत्र

ॐ कार्तिकेयाय विद्महे वल्लीनाथाय धीमहि तन्नो स्कंद प्रचोदयात

शक्तिशाली मंत्र

ॐ स्कन्दाय शक्तिहस्ताय कुमाराय नमो नमः।
शरधनुषधराय धीमान् सेनान्ये सुरसत्तमाय नमः॥

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 26, 2026 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.