---विज्ञापन---

Religion
live

Maha Ashtami 2025 Live Updates: आज नवरात्रि के 8वें दिन करें मां महागौरी की पूजा, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त, पढ़ें लाइव अपडेट

Shardiya Navratri 2025 8th Day Maa Mahagauri Puja: नवरात्रि के 8वें दिन आज मां महागौरी की पूजा की जाएगी. आप देवी मां को प्रसन्न करने के लिए यहां पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और आज के उपाय जान सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 30, 2025 07:48
Maha Ashtami 2025
Credit- News24 Graphics

Shardiya Navratri Maha Ashtami Live Updates: आज शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है. नवरात्रि में आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप देवी महादौरी की पूजा की जाती है. अष्टमी तिथि को कन्या पूजन भी किया जाता है. शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि आज यानी 30 सितंबर को है. इसे महा दुर्गाष्टमी के रूप में मनाया जाता है.

महा दुर्गाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा होती है. मां महागौरी को शैलपुत्री का ही एक रूप माना जाता है. इनका स्वरूप बेहद प्यारा है. मां महागौरी का वाहन बैल है. देवी मां की चार भुजाएं हैं. मां के दाहिने हाथ में त्रिशूल है, जबकि दूसरा हाथ अभय मुद्रा में हैं. बाएं हाथ में डमरू है और दूसरा हाथ वर मुद्रा में है. आज नवरात्रि के आठवें दिन के शुभ मुहूर्त, आरती, मंत्र, भोग आदि के बारे में आप यहां जान सकते हैं.

---विज्ञापन---

शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन के शुभ मुहूर्त, आरती, मंत्र, भोग सभी जानकारी के लिए बने रहें न्यूज24 लाइव के साथ…

---विज्ञापन---
07:45 (IST) 30 Sep 2025
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को दी 'दुर्गा अष्टमी' की हार्दिक शुभकामनाएं.

07:24 (IST) 30 Sep 2025
देवी महागौरी मंत्र, प्रार्थना और स्तुति

06:42 (IST) 30 Sep 2025
मां महागौरी पूजा शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह में 04:55 से 05:43

अभिजित मुहूर्त- दोपहर में 12:06 से 12:53

विजय मुहूर्त- दोपहर में 02:29 से 03:17

गोधूलि मुहूर्त- शाम में 06:28 से 06:52

सायाह्न सन्ध्या- शाम में 06:28 से 07:40

06:13 (IST) 30 Sep 2025
अष्टमी मां महागौरी पूजा विधि

नवरात्रि में अष्टमी तिथि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि कर लें. इसके बाद स्वच्छ सफेद या गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करें. गंगाजल छिड़कर घर और पूजा स्थल को शुद्ध कर लें और इसके बाद व्रत और पूजा का संकल्प लें. घर के मंदिर में चौकी लगाकर मां महागौरी की मूर्ति स्थापित करें. मां महागौरी को देवी को फूल, फल, धूप, दीप, मिठाई और नैवेद्य अर्पित करें. मां के समक्ष घी का दीपक जलाएं और देवी महागौरी के मंत्रों का जाप करें. व्रत की कथा सुनें या पढ़ें और आरती करें.

First published on: Sep 30, 2025 06:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.