---विज्ञापन---

Religion

केदारनाथ धाम के लिए 18 सदस्यीय टीम रवाना, धाम में की जाएंगी सभी व्यवस्थाएं!

Kedarnath Yatra 2025: श्री केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू होने से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए 18 सदस्यीय विशेष टीम शुक्रवार को उखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना हुई है। यह दल मंदिर परिसर की व्यवस्थाएं जैसे मरम्मत, सफाई, रंगाई-पुताई, बिजली और पानी की सप्लाई सुनिश्चित करेगा। मंदिर के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले हैं।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Apr 18, 2025 17:27
Kedarnath Yatra 2025

अमित रतूड़ी ऋषिकेश,

Kedarnath Yatra 2025: आगामी 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के खोले जाने हैं। ऐसे में मंदिर में बिजली, पानी के साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए एक 18 सदस्यीय टीम केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है।

---विज्ञापन---

शुक्रवार को श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से सहायक अभियंता एवं प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली के नेतृत्व में इस 18 सदस्यीय टीम को केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं की जांच करने और पूरी तरह से व्यवस्थित करने के लिए रवाना किया गया है।

इन कामों को करेगी टीम

बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यह विशेष दल मंदिर परिसर में जरूरी मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, जलापूर्ति, रंग-रोगन, सौंदर्यीकरण, दर्शन के लिए लाइन की व्यवस्था और रैन शेल्टर जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करेगा ताकि यात्रा शुरू होने तक सभी तैयारियां पूरी की जा सकें।

---विज्ञापन---

टीम में शामिल हैं ये लोग

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के मुताबिक, इस विशेष टीम में अभियंता, वर्क सुपरवाइजर, भंडार प्रभारी, विद्युत कर्मचारी, प्लंबर, स्वयंसेवक, सफाईकर्मी, बेलदार और मजदूर शामिल हैं। ये सभी सदस्य समय से पहले धाम पहुँचकर वहां की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे।

2 मई को खुलेंगे कपाट

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इससे पहले भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को उखीमठ के श्री ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होते हुए 1 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

इससे पहले, बीकेटीसी का एक दल 7 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के लिए भी रवाना हो चुका है, जहां पर यात्रा से पहले तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

टीम में शामिल हैं ये लोग

टीम में गिरीश देवली (प्रभारी अधिकारी), वैद्य लोकेन्द्र रूवाड़ी, भंडार प्रभारी उमेश शुक्ला, अवर अभियंता विपिन कुमार, विद्युत कर्मी जगमोहन पंवार, नवीन बर्त्वाल, सुपरवाइजर किशोर कन्हैया, स्वयंसेवक भोला कुंवर, आलोक बजवाल, दीपक सिंह राणा, सौरभ सिंह, अनिल पंवार, विनोद कोटवाल, देवेश सिंह, अनूप सिंह, बेलदार ठयाडे साही, स्वच्छक श्रीकांत और मल्लू आदि शामिल रहे। वहीं, टीम के रवाना होते समय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग और कुलदीप धर्म्वाण सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

टीम का किया गया स्वागत

गौरीकुंड पहुंचने पर प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी ने टीम का स्वागत किया। इसके बाद टीम ने माता गौरी मंदिर में दर्शन किए और पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। देर शाम तक उनके धाम पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: Apr 18, 2025 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें