---विज्ञापन---

Religion

Karwa Chauth 2025 Vrat: शादी से पहले करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए या नहीं? जानें धार्मिक नियम

Karwa Chauth 2025 Vrat Niyam: करवा चौथ को एक कठिन और प्रभावशाली व्रत माना जाता है, जो जीवनसाथी की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है. आमतौर पर ये व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति के लिए रखती हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शादी से पहले या मनचाहे पति की चाह में करवा चौथ का व्रत रखना चाहिए या नहीं?

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Oct 3, 2025 15:05
Karwa Chauth 2025 Vrat Niyam
Credit- News24 Graphics

Karwa Chauth 2025 Vrat Niyam: करवा चौथ को हिंदू धर्म का एक बेहद महत्वपूर्ण व खास व्रत माना जाता है, जो विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. हालांकि, करवा चौथ का व्रत बहुत कठिन होता है क्योंकि पूरे दिन बिना पानी पिए और खाना खाए रहना होता है यानी ये व्रत निर्जला होता है. हालांकि, बदलते दौर में कुछ कन्याएं शादी से पहले भी ये व्रत रखती हैं. वहीं, कुछ कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए ये व्रत रखती हैं, लेकिन क्या ऐसा करना ठीक होता है? आइए जानते हैं इसी सवाल का जवाब.

कुंवारी कन्याएं क्या करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं?

धार्मिक मान्यता के अनुसार, शादी से पहले कन्याएं होने वाले पति के लिए करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं. इसके अलावा कुंवारी कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए भी ये व्रत रख सकती हैं. वहीं, कुंवारे वर व शादी से पहले युवक भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं. इससे उन्हें पाप नहीं लगेगा, लेकिन उन्हें कुछ विशेष नियमों का पालन करना होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, सूर्य-चंद्र करेंगे गोचर

कुंवारी कन्याएं करवा चौथ की पूजा कैसे करें?

सास के न होने के कारण कुंवारी कन्याएं करवा चौथ के व्रत की सरगी एक दिन पहले खुद खरीद लें. व्रत के दिन सूर्योदय से पहले सरगी खाएं. फिर स्नान आदि कार्य करने के बाद नए रंग-बिरंगे कपड़े धारण करें और अच्छे से श्रृंगार करें. व्रत का संकल्प लेने के बाद भगवान गणेश और शिव जी की पूजा करें व दिनभर व्रत रखें. शाम को चंद्रमा के निकलने से ठीक पहले गणेश जी, शिव जी, कार्तिकेय जी और माता करवा की पूजा करें. साथ ही करवा चौथ के व्रत की सुनें या पढ़ें. फिर छलनी से चांद की जगह तारों को देखें और उनकी आरती उतारें. अब अपने हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण करें.

---विज्ञापन---

कुंवारी कन्याओं के लिए करवा चौथ व्रत के नियम

  • कुंवारी कन्याएं दिन में एक बार पानी और फल का सेवन कर सकती हैं.
  • कन्याओं को थाली घुमाने और करवा बदलने की रस्म करने की जरूरत नहीं होती है.
  • 16 श्रृंगार करना आवश्यक नहीं होता है.
  • कन्याओं को गिफ्ट में सुहाग की चीजें नहीं लेनी चाहिए.

2025 में करवा चौथ कब?

द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10 बजकर 54 मिनट से लेकर अगले दिन की शाम 07 बजकर 38 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के आधार पर इस बार 10 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन रात 08 बजकर 47 मिनट के आसपास चांद निकल सकता है.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: शादीशुदा महिलाएं इस विधि से करें करवा चौथ की पूजा, मिलेगा पूर्ण फल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 03, 2025 03:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.