---विज्ञापन---

Religion

Kaalchakra: ‘शंख’ से कैसे मिलेगी लक्ष्मी कृपा? पंडित सुरेश पांडेय से जानें नियम और उपाय

Kaalchakra News24 Today: शंख केवल सजावट का सामान नहीं है, बल्कि इसका शास्त्रों में खास महत्व है। चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं शंख से जुड़े वास्तु नियम और उपायों के बारे में।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Feb 21, 2025 10:44
Kaalchakra News24 Today
शंख भी चमका सकता है आपका भाग्य!

Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: पूजा-पाठ में शंख का खास महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि घर में सही स्थान पर शंख को स्थापित किया जाता है, तो उससे घरवालों को खास फायदा होता है। इसके अलावा पूजा आरंभ करने से पहले शंख को बजाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। हालांकि शंख को गलत जगह पर रखने से व्यक्ति को उसके नकारात्मक प्रभाव का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको शंख से जुड़े उपाय और नियमों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

गृह क्लेश और वास्तु दोष दूर करने के उपाय

  • परिवार में अगर हमेशा मनमुटाव रहता है या घरवालों की सेहत खराब रहती है, तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा में शंख को स्थापित करना शुभ रहेगा। शंख को स्थापित करने के बाद रोज उसको दीप-धूप दिखाएं।
  • वैवाहिक जीवन में मनमुटाव और क्लेश है, तो अपने बेडरूम में शंख और सीप रखना शुभ रहेगा।
  • मुख्य द्वार अगर गलत दिशा में बना है या मुख्य द्वार के सामने वास्तु दोष है, तो शंख, सीप, कौड़ियां मौली में पिरोकर मुख्य द्वार पर लटकाएं। इससे आपको वास्तु दोष से अवश्य की छुटकारा मिल जाएगा।
  • यदि आपके घर में किसी जगह वास्तु दोष है, तो उस स्थान पर सुबह-शाम शंख बजाएं और कपूर से आरती करें। ऐसा करने से उस दिशा की नकारात्मकता दूर हो जाएगी और घर में खुशियों का आगमन होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Surya Gochar 2025: मार्च में इन 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन! सूर्य 3 बार करेंगे नक्षत्र परिवर्तन

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

  • मोती शंख का चूर्ण पानी में डालें और उससे पूजा घर में रखी मां लक्ष्मी की प्रतिमा को स्नान कराएं। मां लक्ष्मी के सामने शुद्ध घी का नौमुखी दीपक जलाएं। इस उपाय से धन-संपत्ति और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।
  • मां लक्ष्मी आपसे रूठ गई हैं, घर में दरिद्रता का वास है या कर्ज से मुक्ति नहीं मिल रही है, तो घर की उत्तर पूर्व दिशा में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर रखना शुभ रहेगा।
  • मां लक्ष्मी का घर में अगर स्थायी वास नहीं है या बचत करने में परेशानी होती है, तो शुक्रवार को लाल रेशमी कपड़े में मोती शंख लपेटकर तिजोरी में रखें। इस उपाय से आपकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा।

यदि आप शंख से जुड़े और उपायों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Video: 16 दिन तक इस राशि पर मेहरबान रहेंगे शनि, होगा अपार धन लाभ!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Feb 21, 2025 10:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें