Kaalchakra Today 2 October 2025: विजयदशमी का पर्व धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज दशहरे के दिन 2 अक्टूबर को रावण दहन किया जाएगा और पूजन किया जाएगा है. दशहरे के दिन अस्त्र पूजन, शमी पूजन करने का भी महत्व होता है. दशहरे के दिन कालचक्र में भगवान राम की महिमा के बारे में जानेंगे. दशहरे पर राम नाम का जाप करने से चमत्कारी लाभ मिलते हैं. भगवान राम का नाम जाप करने से जीवन में सुख-शांति आती है.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय दशहरा के शुभ मुहूर्त और राम नाम जाप के महत्व के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय जी कहते हैं कि, राम नाम का जाप करना पापियों का पाप हर सकता है. व्यक्ति को भक्त बना सकता है. भगवान असंभव को भी संभव बना सकते हैं. अग्नि पुराण, शिव पुराण, विष्णु पुराण, पद्म पुराण, स्कंद पुराण, श्रीमद् भागवत महापुराण में राम नाम की महिमा बताई गई है. तुलसीदास जी ने रामचरितमानस के उत्तरकांड में भगवान राम के नाम की महिमा का वर्णन किया है “कलिजुग सम जुग आन नहिं जौं नर कर बिस्वास। गाइ राम गुन गन बिमल भव तर बिनहिं प्रयास” इस दोहे में तुलसीदास जी ने कलयुग में भगवान राम के नाम को अमृत माना है. भगवान राम का नाम लेने से व्यक्ति इस संसार सागर से आसानी से पार हो सकता है.
ये भी पढ़ें – Dussehra 2025 Upay: दशहरे पर घर में इन स्थानों पर जलाएं दीपक, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और चमकेगी किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.