Kaalchakra Today 17 October 2025: दिवाली से पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, जिस दिन से ही पांच दिवसीय महापर्व की शुरुआत होती है. इस दिन आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि, धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. साथ ही खरीदारी करना शुभ रहता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस बार कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से होगी, जिसका समापन 19 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर होगा. ऐसे में 18 अक्टूबर 2025 को धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको धनतेरस के दिन देवी-देवताओं की पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में बताएंगे. साथ ही ये भी पता चलेगा कि किस मुहूर्त में कौन-कौन सी चीजों की खरीदारी करना शुभ रहेगा.
धनतेरस की पूजा का मुहूर्त
- शुभ मुहूर्त- शाम 7:16 से रात 8:20 मिनट तक
- प्रदोष काल- शाम 5:48 से रात 9:20 मिनट तक
- वृषभ लग्न- शाम 7:16 से रात 9:11 मिनट तक
- यम दीपदान- शाम 5:48 से शाम 7:04 मिनट तक
इन सभी मुहूर्त में भगवान धन्वंतरि, मां लक्ष्मी और देवता कुबेर की पूजा करना शुभ रहेगा.
धनतेरस पर खरीदारी का मुहूर्त
- शुभ मुहूर्त- रात 8:57 से रात 10:32 मिनट तक
- चर मुहूर्त- दोपहर 12:06 से दोपहर 01:32 मिनट तक
- लाभ मुहूर्त- दोपहर 1:32 से दोपहर 2:57 मिनट तक
- अमृत मुहूर्त- दोपहर 2:57 से दोपहर 4:23 मिनट तक
- अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:43 से दोपहर 12:29 मिनट तक
- विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजे से दोपहर 02:46
इन मुहूर्त में से कभी भी आप खरीदारी कर सकते हैं.
धनतेरस पर किन चीजों की खरीदारी करना रहेगा शुभ?
- गृहस्थ लोग
धनतेरस पर गृहस्थ यानी शादीशुदा लोगों के लिए धातु, चांदी, पीतल, सोने या इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम से बनी चीजें खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन जो भी आप सामान खरीदें, उस पर पीला धागा लपेटें और श्रीसूक्त का पाठ करें. इस उपाय से आपको मां लक्ष्मी की विशेष कृपा जरूर प्राप्त होगी.
यदि आप जानना चाहते हैं कि धनतेरस पर कारोबारी और नौकरीपेशा जातकों के लिए किस चीज की खरीदारी करना शुभ रहेगा तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025: सोना-चांदी खरीदने के नहीं हैं पैसे तो धनतेरस पर खरीदें ये 6 चीजें, सालभर होगा लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.