Index Ring Finger Shorter Than Madhyama Ungli Meaning: कुछ लोग अपने हाथ-पैर की उंगलियों के साइज व निशान पर ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं पता होता है कि इनसे भी उनके स्वभाव, स्वास्थ्य, करियर, रिश्ते और आध्यात्मिक स्थिति आदि के अहम संकेत मिलते हैं. दरअसल, सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों के आधार पर व्यक्ति के व्यक्तित्व व फ्यूचर का विश्लेषण किया जाता है. इसमें उंगलियों के छोटे व बड़े होने को भी अहम माना गया है.
सामुद्रिक शास्त्र में इंडेक्स और रिंग फिंगर से मध्यमा उंगली का छोटा होना भी साधारण नहीं बल्कि महत्वपूर्ण संकेत है. चलिए जानते हैं सामुद्रिक शास्त्र में इंडेक्स और रिंग फिंगर से मध्यमा उंगली के छोटा होने का महत्व क्या है और इसका जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है.
धनवान होने का है अहम संकेत
जिन लोगों की इंडेक्स फिंगर मध्यमा उंगली के बराबर होती है, वो काफी साफ दिल के होते हैं. ऐसे लोग अपनी मेहनत से भविष्य में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. इसके अलावा इन लोगों को जीवन में कभी भी बड़े धन संकट का सामना नहीं करना पड़ता है.
इंडेक्स फिंगर से मध्यमा उंगली का छोटा होना दर्शाता है कि व्यक्ति अपनी मेहनत से बहुत धन कमाएगा. ऐसे लोग बहुत ही कम समय में बड़ी सफलता हासिल करते हैं, लेकिन इनका स्वभाव घमंडी होता है. ये लोग आसानी से लोगों की बातों में नहीं आते हैं, बल्कि जीवन का हर फैसला सोच-समझकर लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Forehead Lines: माथे पर 3 से ज्यादा रेखा और V बनना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
आर्थिक स्थिति नहीं रहती मजबूत
जिन लोगों की इंडेक्स फिंगर रिंग फिंगर से बड़ी होती है, उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं होती है. ऐसे लोग ज्यादा उत्साह में आकर अपना काम ही बिगाड़ लेते हैं. इसके अलावा ये लोग एक ही गलती बार-बार करते हैं.
आसानी से नहीं मिलती कोई भी चीज
रिंग फिंगर से मध्यमा उंगली का छोटा होना शुभ नहीं होता है. ऐसे लोगों को जीवन में कोई भी वस्तु आसानी से नहीं मिलती है, बल्कि हर चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसके अलावा ये लोग अपनी लव लाइफ और आर्थिक स्थिति से भी संतुष्ट नहीं रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










