---विज्ञापन---

Religion

Eid 2025: ईद पर अपनों को दें ये 5 उपहार, घर में आ जाएगी खुशियों की बहार!

Eid 2025: ईद करीब आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है। अगर ईद-उल-फितर के अवसर पर आप भी अपने परिवार, बच्चों और दोस्तों में गिफ्ट शेयर करना चाहते हैं, लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं, तो आइए हम आपको कुछ किफायती और शानदार गिफ्ट आइडियाज बताते हैं, जिन्हें आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और अपने फैमिली-फ्रेंड्स को खुश कर सकते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 28, 2025 13:30

Eid 2025: ईद आने में बस कुछ ही दिन हैं और रमजान के महीने के बाद आने वाले इस खास त्योहार पर एक-दूसरे को ईदी या गिफ्ट देने की परंपरा है। अगर आप भी घर आए हुए मेहमानों को गिफ्ट देने का सोच रहें हैं। आपको बता दें इस बार मेहमानों के लिए कस्टमाइज गिफ्ट हैंपर का चलन तेजी से बढ़ रहा है। आप चाहे तो अपने रिश्तेदारों, फ्रेंड्स और बच्चों के लिए शानदार ये 5 गिफ्ट ले सकते हैं। तो आइए हम आपको ट्रेंडिंग गिफ्ट आइडियाज बताते हैं जिन्हें आप देना चाह सकते हैं।

पावर बैंक

आजकल स्मार्टफोन लगभग हर किसी के पास है। जल्दबाजी में फोन चार्ज न कर पाने से या फोन ज्यादा इस्तेमाल करने से कई बार बैटरी लो हो जाती है और इससे जरूरी काम रुक जाते हैं। ऐसे में आप चाहें तो आए मेहमानों को पावर बैंक दे सकते हैं। यह एक बेहतरीन गिफ्ट आइडिया है। हर किसी के लिए यह उपयोगी चीज है, साथ ही यह आपको सस्ते में मिल जाएगी।

---विज्ञापन---

स्विमिंग की चीजें

Image Source: Freepik

गर्मियों का मौसम है और बच्चों को पानी में खेलना सबसे ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें फ्लोट, स्विमिंग सूट, गॉगल्स, टोपी और कुछ सनस्क्रीन जैसी चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं।

स्मार्ट वॉच

स्मार्टवॉच इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रही हैं। आप अपने अपनों को ईद पर स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। यह आपको कई रेंज में मिल जाएगी और तोहफे के तौर पर किसी को भी पसंद आएगी। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर आपको डिस्काउंट ऑफर्स के साथ कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

---विज्ञापन---

खजूर या सूखे मेवों का हैम्पर

Image Source: Freepik

आमतौर पर रमजान का रोजा खोलने के लिए खजूर का सेवन किया जाता है, इसलिए उपहार की टोकरी में खजूर शामिल करना तो लाजमी है। आप हैम्पर में खजूर के अलावा, सूखे मेवे, बादाम का दूध या काजू का दूध की छोटी बोतलों के साथ चॉकलेट और काजू कुकीज जैसी खाने-पीने की चीजों को भी शामिल कर सकते हैं।

क्रिएटिव गिफ्ट

बच्चों को हमेशा क्रिएटिव और ऐसी चीजें पसंद आती हैं। आप उन्हें हिजाब-टोपी, अरबी साउंड बुक, कैंडी और कुछ DIY चीजें उपहार में दे सकते हैं। आप इन उपहारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से मंगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-ईद पर बनाएं ये 3 टेस्टी मिठाइयां, मेहमान चाटते रह जाएंगे उंगलियां

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 28, 2025 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें