Diwali 2025: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. इस दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है. आज 20 अक्टूबर को देशभर में धूमधाम से दिवाली मनाई जा रही है. दिवाली पर लोग घरों को सजाते हैं और दीपक प्रज्वलित करते हैं. इसके साथ ही मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं. आज दिवाली की शाम सभी घरों में दीपक जलाए जाते हैं. दीपक प्रज्वलित करते समय आपको सही विधि का पालन करना चाहिए. दीप प्रज्वलित करने के दौरान इस खास मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए. दीपक जलाते समय इस मंत्र का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
दीप प्रज्वलित करते समय करें इस मंत्र का जाप
शुभं करोति कल्याणं आरोग्यम् धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।।
ये भी पढ़ें – Diwali 2025: दिवाली के दिन करें तिजोरी से जुड़े 5 खास उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भरे रहेंगे धन के भंडार
दीपक जलाने के समय आप इस मंत्र का जाप अवश्य करें. यह श्लोक दीपक की ज्योति को नमन करने के लिए है. दीपक जीवन में शुभता, कल्याण, स्वास्थ्य और धन-संपदा लाता है. दीपक के प्रकाश से जीवन में सकारात्मकता और समृद्धि आती है. चलिए इस श्लोक का अर्थ समझते हैं.
शुभं करोति कल्याणं – शुभता और कल्याण करता है
आरोग्यम् धनसंपदा – आरोग्य यानी अच्छा स्वास्थ्य और धन-संपत्ति
शत्रुबुद्धिविनाशाय – शत्रुतापूर्ण बुद्धि का नाश करता है
दीपकाय नमोऽस्तु ते – मैं दीपक को नमन करता हूं
किस समय जलाएं दीपक
आज दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 7 बजकर 8 मिनट से रात को 8 बजकर 18 मिनट तक है. आपको पूजा के दौरान ही दीप प्रज्वलित करने चाहिए. आप इस समय के बीच शुभ मुहूर्त में दीपक जलाएं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।