---विज्ञापन---

Religion

Chhath Puja 2025 Usha Arghya Time Table: देश के प्रमुख शहरों समेत बिहार-झारखंड के किस शहर में आज कितने बजे उगेंगे सूर्यदेव

Chhath Puja 2025 Usha Arghya Time Table: आज सुबह में उगते सूर्य को उषा अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व का समापन हो जाएगा. आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों समेत बिहार और झारखंड के मुख्य शहरों में आज सूर्योदय की टाइमिंग क्या है?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 28, 2025 01:52
chhath-puja-2025-sunrise-arghya-time-table

Chhath Puja 2025 Usha Arghya Time Table: चार दिवसीय महापर्व छठ अपने समापन की ओर बढ़ चला है. 25 अक्टूबर को शुरू हुआ लोकआस्था का यह पर्व आज मंगलवार 28 अक्टूबर को छठी मैया और सूर्यदेव को उषा अर्घ्य के साथ विधिवत समाप्त हो जाएगा. उषा अर्घ्य देने के लिए लोग बार-बार पूर्व दिशा में देखते हैं कि सूर्य की पहली किरण कब दिखाई देगी. आइए जानते हैं, देश के प्रमुख शहरों समेत बिहार और झारखंड के मुख्य शहरों में आज सूर्योदय की टाइमिंग क्या है?

देश के प्रमुख शहरों में 28 अक्टूबर, 2025 को सूर्योदय का समय

शहरसूर्योदय का समय
पटनासुबह 5 बजकर 55 मिनट पर
दिल्लीसुबह 6 बजकर 30 मिनट पर
नोएडासुबह 6 बजकर 30 मिनट पर
गाजियाबादसुबह 6 बजकर 29 मिनट पर
गोरखपुरसुबह 6 बजकर 03 मिनट पर
लखनऊसुबह 6 बजकर 13 मिनट पर
मेरठसुबह 6 बजकर 28 मिनट पर
प्रयागराजसुबह 6 बजकर 8 मिनट पर
आगरासुबह 6 बजकर 25 मिनट पर
रांचीसुबह 5 बजकर 51 मिनट पर

बिहार के प्रमुख शहरों में 28 अक्टूबर, 2025 को सूर्योदय का समय

शहरसूर्योदय का समय
पटनासुबह 5 बजकर 55 मिनट पर
गयासुबह 5 बजकर 55 मिनट पर
भागलपुरसुबह 5 बजकर 47 मिनट पर
मुजफ्फरपुसुबह 5 बजकर 55 मिनट पर
दरभंगासुबह 5 बजकर 53 मिनट पर
पूर्णियासुबह 5 बजकर 46 मिनट पर
भोजपुरसुबह 5 बजकर 57 मिनट पर
सुपौलसुबह 5 बजकर 50 मिनट पर
बेगूसरायसुबह 5 बजकर 51 मिनट पर
सहरसासुबह 5 बजकर 50 मिनट पर
सीवानसुबह 5 बजकर 59 मिनट पर
मधेपुरासुबह 5 बजकर 49 मिनट पर
नालंदासुबह 5 बजकर 53 मिनट पर
बक्सरसुबह 6 बजकर 00 मिनट पर
सीतामढ़ीसुबह 5 बजकर 55 मिनट पर

ये भी पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: तुलसी के पास गलती से भी न लगाएं ये पौधे, वरना रुक जाएगी बरकत; हमेशा रहेंगे परेशान

---विज्ञापन---

झारखंड के प्रमुख शहरों में 28 अक्टूबर, 2025 को सूर्योदय का समय

शहरसूर्योदय का समय
देवघरसुबह 05 बजकर 48 मिनट पर
धनबादसुबह 05 बजकर 47 मिनट पर
दुमकासुबह 05 बजकर 47 मिनट पर
गिरिडीहसुबह 05 बजकर 48 मिनट पर
गोड्डासुबह 05 बजकर 46 मिनट पर
जामताड़ासुबह 05 बजकर 47 मिनट पर
पाकुड़सुबह 05 बजकर 43 मिनट पर
साहिबगंजसुबह 05 बजकर 43 मिनट पर
कोडरमासुबह 05 बजकर 52 मिनट पर
चतरासुबह 05 बजकर 55 मिनट पर
गढ़वासुबह 05 बजकर 59 मिनट पर
लातेहारसुबह 05 बजकर 56 मिनट पर
लोहरदगासुबह 05 बजकर 56 मिनट पर
पलामूसुबह 05 बजकर 56 मिनट पर
बोकारोसुबह 05 बजकर 50 मिनट पर
रामगढ़सुबह 05 बजकर 52 मिनट पर
हजारीबागसुबह 05 बजकर 53 मिनट पर
रांची सुबहसुबह 05 बजकर 52 मिनट पर
खूंटी सुबहसुबह 05 बजकर 52 मिनट पर
गुमलासुबह 05 बजकर 55 मिनट पर
पूर्वी सिंहभूमसुबह 05 बजकर 48 मिनट पर
सरायकेला-खरसावांसुबह 05 बजकर 49 मिनट पर
पश्चिमी सिंहभूमसुबह 05 बजकर 49 मिनट पर
सिमडेगा सुबहसुबह 05 बजकर 55 मिनट पर

आपको बता दें कि छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को ‘नहाय-खाय’ से हुई थी. इसके अगले दिन यानी 26 अक्टूबर को खरना पर्व मनाया गया. वहीं, 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य संपन्न हुआ और आज उषा अर्घ्य का दिन है. आज के दिन ही व्रती लोग घाट पूजा के बाद पारण कर इस पूजा का समापन करेंगे.

ये भी पढ़ें: Gemstones for Money: जातक को धन लाभ की गारंटी देते हैं ये 10 रत्न, धारण करते ही कर्ज से तुरंत मिलती है मुक्ति

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 28, 2025 01:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.