
1 / 9
Who Is zaira wasim Husband: 'दंगल' फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर इसका ऐलान किया है.

2 / 9
'दंगल' फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम अक्सर मीडिया में लाइमलाइट बटोर ही लेती हैं. इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने निकाह का खुलासा कर फैंस को हैरान कर दिया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयरकर शादी की जानकारी दी है. (Photo- Zaira wasim/Fan Page)

3 / 9
जायरा वसीम ने अपनी शादी की किसी को भनक तक नहीं लगने दी. जब उन्होंने सोशल मीडिया पर निकाह की फोटोज शेयर कर शादी का खुलासा तो फैंस हैरान रह गए और वो उनके स्क्रीन के दिनों को याद कर रहे हैं. जब उन्होंने रातोंरात शोहरत पा ली थी. (Photo- Zaira wasim/Fan Page)

4 / 9
जायरा को लेकर कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस की इस फिल्म से उनकी किस्मत चमक उठी थी. 'दंगल' में आमिर खान की बेटी बनकर काफी लाइमलाइट चुरा ली थी. इसके बाद करियर के पीक पर उन्होंने 18 साल की उम्र में साल 2019 में ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ने का फैसला कर लिया था. (Photo- Zaira wasim/Fan Page)

5 / 9
'दंगल गर्ल' के शोबिज को छोड़ने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने ये फैसला धर्म की राह पर चलने के लिए लिया था. धर्म के लिए जायरा वसीम ने बॉलीवुड की चमक-धमक से दूरी बनाने का फैसला कर लिया था. (Photo- Zaira wasim/Fan Page)

6 / 9
शोबिज से दूर जाने को लेकर जायरा वसीम ने कहा था कि फिल्मों में काम करने से वो अपने धर्म और आध्यात्मिक सुकूम से दूर जा रही थीं. उनका मानना था कि फिल्मी लाइफलाइट उन्हें जीवन में चैन नहीं दे रहा था. (Photo- Zaira wasim/Fan Page)

7 / 9
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर की थी और इसमें लिखा था कि भले ही वो यहां पर एकदम फिट बैठती हैं लेकिन उन्हें अब एहसास हो गया है कि वह यहां की नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ दिया था. वह पिछले 6 साल से धर्म की राह पर हैं. (Photo- Zaira wasim/Fan Page)

8 / 9
ऐसे में अब जब उनकी निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो फैंस ही नहीं बल्कि हर कोई शॉक्ड रह गया. सभी जानने के लिए बेताब हो गए कि आखिर उनका शौहर कौन है. (Photo- Zaira wasim/Fan Page)

9 / 9
फोटोज में एक्ट्रेस ने अपने शौहर का चेहरा छुपाकर रखा है. ऐसे में उनका हसबैंड कौन है. इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस पर सस्पेंस बरकरार है. लेकिन फैंस और लोग जरूर ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि उनका पति कौन है. खैर ये तो अब वक्त आने पर ही पता चल पाएगा. (Photo- Zaira wasim/Fan Page)