
1 / 9
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को हासिल करने की इच्छा जताई है और इस बार उन्होंने ग्रीनलैंड को कब्जाने के लिए डेनमार्क को सैन्य कार्रवाई करने की धमकी दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी के लिए बेहद जरूरी बताया है. आइए देखते हैं कि जिस ग्रीनलैंड को अमेरिका कब्जाना चाहता है, वह कितना खूबसूरत है...

2 / 9
ग्रीनलैंड यूरोप तक जाने के लिए रूस के लिए एक छोटा रास्ता है, वहीं आर्कटिक नॉर्दर्न पैसेज के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन अमेरिका को अपनी सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड की जरूरत है. ग्रीनलैंड कई खनिज पदार्थों और रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार है, जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और बैटरियां बनाने में हो सकता है, इसलिए भी अमेरिका को ग्रीनलैंड की जरूरत है.

3 / 9
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पश्चिमी गोलार्ध को सुरक्षित करने के लिए ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं. अमेरिका का पिटुफिक स्पेस बेस (थुले एयर बेस) ग्रीनलैंड के उत्तर-पश्चिम में स्थित है, जहां करीब 650 अमेरिकी सैनिक और स्टाफ तैनात तैनात हैं. यह बेस मिसाइल चेतावनी सिस्टम और स्पेस मॉनिटरिंग के लिए इस्तेमाल होता है.

4 / 9
साल 2019 में डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार ग्रीनलैंड को खरीदने का प्रस्ताव दिया था, जिसे डेनमार्क की सरकार ने दुनिया का सबसे 'बकवास' प्रस्ताव कहकर ठुकरा दिया था.

5 / 9
राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सलाहकार अब ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए कई विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने कहा है कि अमेरिकी सेना का उपयोग करना हमेशा एक विकल्प रहा है.

6 / 9
डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने कहा है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर हमला करते हैं तो NATO का अंत हो जाएगा. यूरोपीय यूनियन और NATO ने भी अमेरिका की ग्रीनलैंड को कब्जाने की इच्छा का विरोध किया है.

7 / 9
ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री म्यूट एगेडे ने कहा है कि वे डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि ट्रंप डेनमार्क से स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं. उनके लोग अमेरिकी नहीं बनना चाहते, लेकिन अपने भविष्य का फैसला करना उन्हीं का अधिकार है.

8 / 9
ऑस्ट्रिया की नाटो विस्तार समिति के अध्यक्ष फेलिंगर ने ट्रंप को खुली धमकी दी है कि अगर अमेरिका ग्रीनलैंड पर कब्जा करता है तो यूरोप में स्थित सभी अमेरिकी ठिकानों और संपत्तियों को जब्त किया जाएगा.

9 / 9
ब्रिटेन की विदेश सचिव यवेट कूपर ने ग्रीनलैंड को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर ब्रिटेन का रुख स्पष्ट करना चाहती हूं कि ग्रीनलैंड डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है, जो हमारा करीबी यूरोपीय साझेदार और नाटो का सबसे पुराना सहयोगी है.