
1 / 8
Shukra Gochar 2026 Rashifal: शुक्र ग्रह 2026 के शुरुआत में मकर राशि में गोचर करेंगे, जिससे कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का वास होगा. चलिए जानते हैं नवग्रहों के महत्वपूर्ण हिस्से शुक्र 2026 के शुरुआती दिनों में किस समय राशि गोचर करेंगे. साथ ही आपको जानने को मिलेगा कि कौन-सी 4 राशियों के लिए शुक्र का ये गोचर कई मायनों में खास रहेगा.

2 / 8
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का खास महत्व है, जिसकी कृपा से व्यक्ति को जीवन में तमाम सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. खासकर, लव लाइफ में खुशियां रहती हैं और धन की कमी दूर होती है. इसके अलावा उन लोगों को अच्छा-खासा लाभ होता है, जो कला से जुड़े हैं. दरअसल, शुक्र ग्रह क्रिएटिविटी यानी रचनात्मकता का प्रतिनिधित्व करते हैं.

3 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, 13 जनवरी 2026 की सुबह 4 बजकर 2 मिनट पर शुक्र ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे. 6 फरवरी 2026 की सुबह 1 बजकर 15 मिनट तक शुक्र ग्रह मकर राशि में ही रहेंगे. हालांकि, मकर राशि में गोचर करने से पहले शुक्र धनु राशि में संचार कर रहे होंगे.

4 / 8
मिथुन राशि- शुक्र ग्रह की विशेष कृपा से मिथुन राशि वालों के जीवन में 2026 के शुरुआती दिनों में स्थिरता आएगी. यदि आपके अपने परिवार के सदस्यों से रिश्ते सही नहीं हैं तो विवादों को सुलझाने का मौका मिलेगा. व्यवसायियों को धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति में ठहराव आएगा. वहीं, जो लोग जॉब कर रहे हैं, उन्हें कार्यस्थल पर किसी बड़े विवाद का सामना नहीं करना पड़ेगा.

5 / 8
कन्या राशि- मिथुन के अलावा कन्या राशि वालों के जीवन में भी 2026 के शुरुआत में स्थिरता आएगी. शुक्र ग्रह की विशेष कृपा प्राप्त होने से पुराने मसलों को सुलझाने का मौका मिलेगा. इसके अलावा रिश्तों में अपनापन बढ़ेगा. कामकाजी लोग अपनी नौकरी व व्यवसाय से संतुष्ट रहेंगे और धन कमाने के लिए नई-नई चीजों पर काम करेंगे.

6 / 8
मकर राशि- कुंडली में शुक्र ग्रह की मजबूत स्थिति से मकर राशि वालों को साल 2026 के शुरुआती दिनों में कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी. आप अपने खराब होते रिश्तों पर ध्यान देंगे और परिवार वालों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे. जो लोग ऑफिस जाते हैं या जिनका खुद का बिजनेस है, उन्हें अचानक किसी अज्ञात स्रोत से धन की प्राप्ति शुक्र गोचर के आसपास हो सकती है.

7 / 8
कुंभ राशि- 2026 के शुरुआत में शुक्र ग्रह का मकर राशि में गोचर करना कुंभ राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा. करियर में आगे बढ़ने के शानदार अवसर प्राप्त होंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी. शुक्र गोचर के आसपास आपके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. हर उम्र के जातकों की सेहत इन दिनों पहले से बेहतर होगी.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.