
1 / 9
साल 2026 के तीसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें एकता कपूर का शो 'नागिन 7' ने बाजी मारी है. वहीं 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' इस हफ्ते के TRP में पीछे रह गई है. आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में TRP का बहुत बड़ा महत्व है. दरअसल टीआरपी के जरिए ही यह पता चलता है कि कौन-सा टीवी शो लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि लोगों को कौन-सा टेलीविजन शो पसंद आ रहा है, तो आज हम आपको इस खबर में इसके बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं टॉप 10 टीवी शो के बारे में, जो टीआरपी के मामले में बेहतर हैं.

2 / 9
लिस्ट में पहले नंबर पर एकता कपूर के शो 'नागिन 7' का आता है. यह टीवी शो दिसंबर 2025 में शुरू हुआ था, जिसमे प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आ रही हैं. एकता के इस शो को लोगों का भरपूर प्यार मिला है, जिसकी वजह से यह टीवी शो टीआरपी के मामले में नंबर 1 आया है. इसे शो 2.4 की रेटिंग हासिल की है.

3 / 9
दूसरे स्थान पर स्मृति ईरानी का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' का नाम शामिल है. यह शो इस हफ्ते टीआरपी के मामले में दूसरे स्थान पर है. इस शो को 2.2 की रेटिंग से नवाजा गया है.

4 / 9
तीसरे नंबर पर 'अनुपमा' टीवी सीरियल का नाम आता है. इस शो को टीआरपी के मामले में 3 स्थान मिला है. दरअसल यह टीवी शो कई सालों तक टीआरपी के मामले में नंबर 1 बना हुआ था. 'अनुपमा' को 2.2 की रेटिंग दी गई है.

5 / 9
चौथे स्थान पर 'तुम से तुम तक' टीवी सीरियल का नाम मौजूद है. यह टीवी शो जी टीवी पर टेलिग्रास्ट होता है. इस शो को 1.9 की रेटिंग मिली है. हालांकि अब यह शो धीरे-धीरे काफी पॉपुलर होता जा रहा है.

6 / 9
5वें नंबर पर 'वसुधा' का नाम शामिल है. इस टीवी सीरियल को टीआरपी के मामले में 5वां स्थान मिला है. वहीं रेटिंग की बात करें, तो इसे 1.9 की रेटिंग दी गई है.

7 / 9
लिस्ट में 6वें नंबर पर 'गंगा माई की बेटियां' का नाम शामिल है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. लेकिन टीआरपी के मामले में इस शो को 6वें स्थान पर रखा गया है. इस शो को भी 1.9 की शानदार रेटिंग दी है. वहीं 7 वें स्थान पर 'उड़ने की आशा' टीवी सीरियल के स्पेशल एपिसोड का नाम आता है. इस शो को 1.8 की शानदार रेटिंग दी है.

8 / 9
8वें नंबर पर 'लाफ्टर शेफ्स' शो का नाम शामिल हैं. इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं. यही कारण है कि शो को 1.8 की शानदार रेटिंग मिली है. हालांकि 9वां स्थान पर स्टारप्लस का पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का नाम मौजूद है. इस शो को टीआरपी के मामले में 9वां स्थान मिला है और इस शो को 1.7 की रेटिंग दी गई है.

9 / 9
लिस्ट में आखिरी नाम 'जगद्धात्री' का नाम शामिल है. इस टीवी साल 2022 से चल रहा है. इस शो को टीआरपी के मामले में 10वां स्थान मिला है.