
1 / 6
Top 5 IPL Heros who flopped in Vijay Hazare Trophy 2025-26: आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कई अनजान प्लेयर रातों रात स्टार बन जाते हैं, और खुद को इस गेम में डेवलप करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस कैश रिच लीग में तो बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वो या तो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं, या अहम मुकाबलों में टीम के लिए मैच विनिंग पारी नहीं खेल पाए. आइए ऐसे 5 क्रिकेटर्स पर एक नजर डालते हैं.

2 / 6
मध्य प्रदेश के कप्तान और मौजूदा आरसीबी ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के लिए ये विजय हजारे ट्रॉफी किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं था. उन्होंने इस सीजन की 8 पारियों में 25.14 की स्ट्राई रेट से महज 176 रन बनाए, जिसमें एक फिफ्टी शामिल थी. हलांकि गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 6 पारियों में 7 विकेट हासिल किए. आईपीएल में केकेआर की तरफ से उनका इतिहास शानदार रहा है, यही वजह है बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में मिनी ऑक्शन में खरीदा था.

3 / 6
आईपीएल के ज्यादातर सीजन में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड शानदार रहा है, वो फिलहाल लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान हैं, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के वैल्युएबल प्लेयर रह चुके हैं. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनका स्टार पावर काम नहीं आया. उन्होंने 7 मैचों की 6 पारियों में 42.40 की औसत और 112.76 की स्ट्राइक रेट से महज 212 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए.

4 / 6
नीतीश राणा आईपीएल में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं, और वो इस बार दिल्ली कैपिटल्स में 4.2 करोड़ रुपये में ट्रेड किए गए थे. लेकिन दिल्ली की तरफ से खेलते हुए वो विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 8 मैचों की 8 पारियों में महज 255 रन ही बना पाए, जिसमें सिर्फ 2 अर्धशतक शामिल थे.

5 / 6
अंगकृष रघुवंशी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस को अपनी सेवाएं दे चुके और कई मौकों पर मैच विनर साबित हुए हैं, लेकिन मुंबई की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 270 बनाए, लेकिन एक भी शतक अपने नाम नहीं किया. हालांकि 2 फिफ्टी जरूर लगाई, लेकिन अहम मौकों पर अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित नहीं हो पाए.

6 / 6
इस विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह की ओवरऑल परफॉर्मेंस खराब नहीं रही है, उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 421 रन बनाए हैं, लेकिन यूपी की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वो फ्लॉप साबित हुए, इस अहम मैच में उन्होंने 20 गेंदों में मजह 13 रन का योगदान दिया. इसका खामियाजा उत्तर प्रदेश टीम को 17 रनों की हार से चुकाना पड़ा. आईपीएल की बात करें तो वो कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार प्लेयर हैं.