
1 / 11
Highest Rainfall Places In India: देश में इस वक्त चक्रवात का खतरा बना हुआ है. 'साइक्लोन मोंथा' से देश के कई राज्यों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, इस वक्त होने वाली बरसात का कारण मानसून नहीं है. मगर हमें यह जरूर जानना चाहिए कि भारत में कौन सी 10 जगहों पर सबसे ज्यादा बारिश होती है. आइए तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं.

2 / 11
मौसिनराम, मेघालय का यह खूबसूरत शहर सबसे गीले स्थानों में से एक माना जाता है. यहां भारत ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे अधिक वर्षा होती है. औसतन यहां हर साल 11,000 मिमी से ज्यादा बारिश होती है.

3 / 11
चेरापूंजी, मेघालय में मौजूद यह स्थान भी अपनी बारिश के चलते पूरी दुनिया में मशहूर है. इस जगह को भी पहले दुनिया का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कहा जाता था. यहां लगभग 10,000 मिमी सालाना बारिश होती है, सुंदर झरनों और बादलों से घिरी घाटियों के लिए प्रसिद्ध है.

4 / 11
अगुंबे, कर्नाटक का यह क्षेत्र साउथ का चेरापूंजी कहा जाता है. यहां की जलवायू ठंडी और धुंधली रहती है.

5 / 11
अगरतला, त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में भी सालभर अच्छी बारिश होती है. माना जाता है कि यहां औसतन वर्षा करीब 2,400-2,500 मिमी होती है.

6 / 11
पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश का सबसे पुराना शहर है. यहां लगभग 4,300 मिमी बारिश हर साल दर्ज होती है. यहां जून से सितंबर तक भारी वर्षा देखने को मिलती है.

7 / 11
महाबलेश्वर, महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट का प्रसिद्ध हिल स्टेशन, जहां झरने और घने जंगल बारिश में खिल उठते हैं. यहां औसतन 5,500 मिमी तक बारिश दर्ज की जाती है.

8 / 11
कोझिकोड, केरल में स्थित यह क्षेत्र अरब सागर के किनारे बसा तटीय शहर, जहां मानसून के दौरान झमाझम बारिश होती है. यहां लगभग 3,200 मिमी बारिश हर साल होती है.

9 / 11
गुवाहाटी, असम की राजधानी जो ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे है. यहां मानसून के महीनों में तेज बारिश होती है. गुवाहाटी में मानसून में लगातार बारिश होती है,
सालाना औसत बारिश लगभग 2,000 मिमी रहती है.

10 / 11
इम्फाल, मणिपुर की राजधानी इम्फाल में मानसून के दौरान भारी बारिश होती है. औसतन 2,200 मिमी बारिश हर साल दर्ज की जाती है.

11 / 11
अंबोली, महाराष्ट्र के पश्चिम में बसा यह शहर जंगलों, झरनों और जैव विविधता के लिए जानी जाती है. यहां हर साल औसतन 7 मीटर बारिश होती है.